गुमशुदा नाबालिग बालिका बरामद, पोक्सो एक्ट का आरोपी गिरफ्तार
दिनांक 26.08.2024 को लमगड़ा क्षेत्र निवासी 01 व्यक्ति ने अपनी नाबालिग पुत्री के दिनांक 22.08.2024 को घर से बिना बताये कहीं चले जाने व घर वापस नहीं आने के सम्बन्ध में तहरीर दी थी। तहरीर के आधार पर थाना लमगड़ा में एफआईआर न0- 36/24 धारा 140(3) बीएनएस पंजीकृत किया गया था ।
अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु दिए निर्देश
देवेन्द्र पींचा, एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए तत्काल संज्ञान लेकर सीओ अल्मोड़ा व थानाध्यक्ष लमगड़ा को टीम गठित कर गुमशुदा नाबालिग बालिका को शीघ्र बरामद करने व संलिप्त अभियुक्त को गिरफ्तार करने हेतु आवश्यक निर्देश दिये गये।
तत्काल नाबालिग बालिका की खोजबीन की गई शुरु
विमल प्रसाद सीओ अल्मोड़ा के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष लमगड़ा राहुल राठी द्वारा पुलिस टीम का गठन कर तत्काल नाबालिग बालिका की खोजबीन शुरु की गई।
अभियुक्त गिरफ्तार, गुमशुदा नाबालिग बरामद
गठित टीम द्वारा सुरागरसी-पतारसी व जानकारी जुटाकर अथक प्रयास करते हुए दिनांक 29.08.2024 को रुद्रपुर, उधमसिंहनगर से गुमशुदा नाबालिग बालिका को अभियुक्त के कब्जे से छुड़ाया गया और अभियुक्त को गिरफ्तार कर, पीड़िता के बयानों के आधार पर पंजीकृत अभियोग में धारा 137(2)/ 87/64 बीएनएस व 5(ठ)/ 6 पोक्सो अधिनियम की बढ़ोतरी कर आवश्यक कार्यवाही की गई ।
लमगड़ा पुलिस टीम-
1- अपर उप निरीक्षक विक्रम सिंह
2- हेड कांस्टेबल नरेंद्र यादव
3- महिला कांस्टेबल मुन्नी पंत