उच्च तकनीकी पढ़ाई के लिए आठ बालिकाओं को नेशनल हार्ट इंस्टीट्यूट ने लिया गोद
उच्च तकनीकी पढ़ाई के लिए आठ बालिकाओं को नेशनल हार्ट इंस्टीट्यूट ने गोद लिया है।
4 बैचों में अलग माध्यम से कर चुकी पढ़ाई
नेशनल हार्ट इंस्टीट्यूट ने आठ बालिकाओं को उच्च तकनीकी पढ़ाई के लिए गोद लिया है। एनएचआई के निदेशक डॉ. ओपी यादव ने बताया कि कुल 4 बैचों में 30 बच्चियां योग, नर्सिंग और अन्य रोजगार परक पाठ्यक्रमों के माध्यम से पढ़ाई कर चुकी हैं।
यहां उपस्थित जन
यहां केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा, बालिका सदन की अधीक्षिका मंजू उपाध्याय, संस्था के प्रमुख रघु तिवारी आदि रहे।