राजकीय महाविद्यालय लमगड़ा, अल्मोड़ा में राष्ट्रीय युवा संसद तरुण सभा का किया गया आयोजन

राजकीय महाविद्यालय लमगड़ा, अल्मोड़ा में राष्ट्रीय युवा संसद (तरुण सभा) का आयोजन किया गया| कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विराजमान  पूर्व प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय लमगड़ा डा०  उषा रानी , विशिष्ट अतिथि के रूप में छात्र अभिभावक संघ अध्यक्ष दीपक मलाडा, कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ० साधना पंत, तथा  कार्यक्रम के संयोजक प्राध्यापक हेमन्त कुमार बिनवाल द्वारा संयुक्त रूप से माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन किया | तत्पश्चात महाविद्यालय की छात्राओं प्रिया  रावत, प्रिया राणा, संगीता राणा, दया राणा द्वारा सरस्वती वंदना की गयी, तत्पश्चात समस्त सम्मानित अतिथियों का  बैच  अलंकरण  कर स्वागत किया गया, तथा छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया |

युवा संसद कार्यक्रम वास्तव में एक प्रेरणादायक मंच

तत्पश्चात कार्यक्रम के संयोजक प्राध्यापक  हेमन्त कुमार बिनवाल द्वारा कार्यक्रम की रुपरेखा रखी गयी | उन्होंने अवगत कराया कि युवा संसद कार्यक्रम (Youth Parliament Program) की शुरुआत भारत में युवा पीढ़ी के बीच लोकतांत्रिक मूल्यों और संसदीय प्रक्रियाओं के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से की गई थी। इसकी शुरुआत 1960 के दशक में हुई, जब भारत सरकार ने देश के स्कूलों और कॉलेजों में छात्रों के बीच संसदीय गतिविधियों का अनुकरण करने का प्रयास किया। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय युवा संसद प्रतियोगिता के रूप में प्रारंभ हुआ, जिसमें विभिन्न शिक्षण संस्थानों के छात्र भाग लेते थे और संसद के कार्यों का अनुभव प्राप्त करते थे। अपने संबोधन में कहा कि युवा संसद कार्यक्रम का उद्देश्य- लोकतांत्रिक मूल्यों की शिक्षा, नेतृत्व गुणों का विकास, संसदीय प्रक्रियाओं का अभ्यास, राष्ट्रीय और सामाजिक मुद्दों पर जागरूकता, रचनात्मक संवाद और सहिष्णुता, राष्ट्र निर्माण में योगदान है | युवा संसद कार्यक्रम न केवल शिक्षण संस्थानों में, बल्कि राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर भी आयोजित किया जाता है, जिससे छात्रों को एक व्यापक मंच पर अपने विचारों और क्षमताओं को प्रदर्शित करने का मौका मिलता है।युवा संसद कार्यक्रम वास्तव में एक प्रेरणादायक मंच है, जो न केवल छात्रों के नेतृत्व गुणों को विकसित करता है, बल्कि उन्हें भविष्य के जिम्मेदार नागरिक और नेता बनने के लिए भी तैयार करता है।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि ने अपने संबोधन  में छात्र-छात्राओं को इस प्रकार की प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया| कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पूर्व प्राचार्य ने कहा  कि वह अपने जीवन में इसी प्रकार अनुशासन और नेतृत्वकर्ता  का भाव लाकर प्रतियोगिता में प्रतिभाग करते रहें | कार्यक्रम का संचालन रेनू असगोला द्वारा किया गया | तत्पश्चात युवा संसद की शुरुआत माननीय अध्यक्ष महोदय के  आगमन के साथ हुई, उसके बाद उन्होंने संसद सदस्यों का मानसून सत्र में अभिवादन स्वीकार किया तथा संसद में महासचिव महोदय को आदेश दिया गया कि माननीय नव निर्वाचित सदस्यों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित करें  |

शपथ ग्रहण करने वाले युवा सांसदों की सूची –

तनुजा पांडे, मोहिता ढेला, मंजू  बिष्ट, बबली बिष्ट, प्रमोद कुमार, संगीता मलाडा, मनीषा  तिवारी, मोनिका चौहान, नीरज  कनवाल, हिमानी बिष्ट, काजल  तोलिया 
महासचिव ने शपथ ग्रहण की प्रक्रिया पूर्ण करवाई, तत्पश्चात लोक सभा अध्यक्ष के आदेश अनुसार प्रधानमंत्री ने नवनिर्वाचित मंत्रियों का परिचय कराया | लोकसभा की कार्यवाही को आगे बढ़ाते हुए प्रश्न काल आयोजित किया गया, तत्पश्चात मनीषा तिवारी ने स्वास्थ्य मंत्री से प्रश्न किया जिसका संतोषजनक उत्तर स्वास्थ्य मंत्री द्वारा दिया गया | दूसरे प्रश्न के रूप में हिमानी बिष्ट ने सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री से प्रश्न किया, जिसका मंत्री महोदय ने संतोषजनक उत्तर दिया| तृतीय प्रश्न कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री से विपक्ष के नेता काजल तोलिया द्वारा पूछा गया, चौथा प्रश्न माननीय गृहमंत्री से आपदा प्रबंधन के बारे में मोनिका चौहान द्वारा पूछा गया तथा अंतिम प्रश्न नेता प्रतिपक्ष द्वारा सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री से पूछा गया| सभी प्रश्नों का उत्तर पक्ष में बैठे  मंत्रियों ने उचित तथ्यों के साथ दिया | तत्पश्चात लोकसभा की कार्यवाही को अध्यक्ष महोदय द्वारा स्थगित किया गया|
प्रधानमन्त्री के रूप में  राहुल ढेला
गृह मंत्री के रूप में  मोहिता ढेला
स्वास्थ्य मंत्री के रूप में संगीता मलाडा
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री के रूप में प्रमोद कुमार
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री के रूप में मंजू बिष्ट
शिक्षा मंत्री के रूप में बबली बिष्ट
पर्यटन मंत्री के रूप में तनुजा पाण्डेय
लोकसभा स्पीकर के रूप में गौरव सिंह बिष्ट
दरबान के रूप में मीनाक्षी चौहान
महासचिव कार्यालय के – भावना चौहान, प्रीति बिष्ट

संसद कार्यक्रम के माध्यम से छात्रों को मिली भारतीय संविधान,की गहरी परख

  कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया  और कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम में सभी को बढ़ चढ़कर प्रतिभाग करना चाहिए | कहा कि युवा संसद कार्यक्रम के माध्यम से छात्रों को भारतीय संविधान, कानून, और नियमों की गहरी समझ मिलती है। वे न केवल विधेयक पारित करने की प्रक्रिया से परिचित होते हैं, बल्कि उन्हें संविधान के विभिन्न अनुच्छेदों और प्रावधानों की भी जानकारी मिलती है। इससे भारतीय छात्रों को अंतर्राष्ट्रीय दृष्टिकोण प्राप्त करने और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करने का अवसर मिला है।

इस अवसर पर उपस्थित जन

इस अवसर पर प्राध्यापक हेमन्त कुमार बिनवाल, सिद्धार्थ गौतम, रेनू असगोला, डीएस नेगी, अर्जुन सिंह, डीके तिवारी, दीपक कुमार, ललित परिहार ,हेम आर्य, डिकर सिंह बिष्ट समेत तमाम छात्र छात्राएं उपस्थित थे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *