विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य पर एक दिवसीय सामान्य शिविर का आयोजन
अल्मोड़ा/लमगड़ा। बीते दिन दिनांक 01.12.2024 को विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य में महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ द्वारा एक दिवसीय सामान्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें एड्स महामारी (एच०आई०वी०) पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ० रेनू जोशी ने स्वयंसेवकों को विश्व एड्स दिवस 2024 की थीम अधिकारों के मार्ग को अपनायें को बताते हुए कहा कि विश्व एड्स दिवस 2024 ने जागरूकता और उपचार के लिये अधिकार आधारित दृष्टिकोणों पर जोड दिया।
और एच०आई०वी० से प्रभावित लोगों के प्रति भेदभाव को खत्म करने पर बल दिया, साथ ही एच०आई०वी० वायरस का संक्रमण इसके लक्षण और महामारी के फैलने का कारण एवं इससे बचाव पर विस्तृत रूप से जानाकारी दी गई। साथ ही संक्रमित व्यक्ति की देखभाल कैसे की जाय इस पर भी अपने बिचार व्यक्त कियें सुश्री रेनू असगोला ने एड्स महामारी की उत्पत्ति पर जानकारी देते हुए कहा कि एच०आई०वी० संक्रमित व्यक्तियों से भेदभाव न करते हुए समाज को जागरूक करें। जिससे उन्हे एक सामान्य जीवन जीने में संकोच न हो, कार्यक्रम के अन्त में प्राचार्य डॉ० साधना पन्त ने स्वयंसेवकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि असुरक्षित यौन सम्बन्धों से ही यह बीमारी फैलती है, इसलिये आप सभी को इसके प्रति जागरूक होने और अपने आसपास के लोगों को भी जागरूक करने का प्रयास करना चाहिये जिससे भविष्य में इस बीमारी को दूर किया जा सके, इस सम्बन्ध में स्वयंसेवकों ने भी अपने विचार व्यक्त कियें।
कार्यालय, प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय लमगड़ा (अल्मोड़ा) ने बताया कार्यकम में महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक एवं कर्मचारी उपस्थित रहें। तत्पश्चात स्वयंसेवकों द्वारा महाविद्यालय परिसर से बाजार तक जागरूकता रैली निकाली गयी।