राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ द्वारा एक दिवसीय शिविर का हुआ आयोजन
आज दिनांक 17-12-2024 को स्पर्श गंगा दिवस के उपलक्ष्य पर लमगड़ा महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ द्वारा एक दिवसीय सामान्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें स्वयं सेवको द्वारा जागरूकता अभियान का प्रारम्भ श्रमदान कर महाविद्यालय परिसर को स्वच्छ किया गया वहाँ पर एकत्र कूड़े-करकट, प्लास्टिक और पौधो में हो रहे खरपतवार की सफाई की गई, तत्पश्चात् स्वयं सेवको द्वारा महाविद्यालय परिसर के निकट के धारे और अमृत सरोवर के पास कूड़े-करकट और उसके आस-पास जमी घास को उखाड़ कर साफ किया गया।
स्वच्छता हेतु निकाली गई जागरूकता रैली
प्राचार्य के निर्देशन में स्वयं सेवको द्वारा महाविद्यालय से धारे और अमृत सरोवर होते हए बाजार तक नदियों के रख-रखाव एवं स्वच्छता हेतु जागरूकता रैली निकाली गई। साथ ही कार्यकम अधिकारी डॉ० रेनू जोशी ने स्वयं सेवको को जल संरक्षण और प्रबन्धन पर विस्तृत चर्चा करते हुए कहा कि नमामि गंगे कार्यक्रम भारत सरकार द्वारा गंगा नदी को पुर्नजीवित और स्वच्छ बनाने के लिए शुरू की गई एक व्यापक पहल है क्योकि इसका उद्देश्य नदी की पारिस्थितिक स्वास्थ्य को बहाल करना जल की गुणवत्ता में सुधार करना और इसके किनारो के साथ समग्र पर्यावरण को बेहतर बनाना है हमे नदी के प्रदुषण और क्षरण को दूर करना है जिससे इसका संरक्षण और पुनरूद्वार हो सके।
नदी संरक्षण की चुनौती बहु क्षेत्रीय और बहु आयामी
हमें नदी की सतह से तैरते अपशिष्ठो का हटाने का प्रयास करना चाहिए जल संरक्षण में जनता का शिक्षित कर अपने प्रयासो में शामिल करना है हमें नदी तक पहुँचने वाले सीवेज को रोकना है जिसमें जल को स्वच्छ रखा जा सके नदी के किनारे वन उत्पादकता और विविधता को बढ़ाने के प्रयास कर लोगो को जागरूक करना आवश्यक है नदी संरक्षण की चुनौती बहु क्षेत्रीय और बहु आयामी है तो हम सभी को हमारी सभ्यता, संस्कृति और विरासत की प्रतीक नदी को सुरक्षित करने के लिए एक साथ आगे आना होगा। कार्यकम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं कर्मचारी उपस्थित रहें।