हेड कानि0 अनिल रावत के असामयिक निधन से पुलिस परिवार में शोक व्याप्त, दी विनम्र श्रद्धांजलि
जनपद अल्मोड़ा पुलिस लाइन में नियुक्त हेड कानि0 अनिल रावत जो मूल रुप से ग्राम मेहनार बुंगा, जनपद बागेश्वर के निवासी थे,इनका कल दिनांक- 26/04/2024 को असामयिक निधन हो गया हैं,जिससे पूरे अल्मोड़ा पुलिस परिवार में शोक व्याप्त है।

पुलिस विभाग में दिए योगदान को हमेशा रखा जाएगा याद
पुलिस विभाग में वर्ष 2007 में आरक्षी के पद में भर्ती होने के उपरान्त पुलिस विभाग में इनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा । उनका इस तरह अचानक चला जाना पुलिस परिवार की बहुत बड़ी क्षति है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान दे तथा उनके पारिवारिक सदस्यों को इस असहनीय दु:ख को सहने की शक्ति प्रदान करें।
नम आंखों से दी गई विदाई
आज दिनांक 27/04/2025 को पुलिस लाइन अल्मोड़ा में देवेन्द्र पींचा,एसएसपी अल्मोड़ा, सीओ अल्मोड़ा गोपाल दत्त जोशी,सीओ दूरसंचार अल्मोड़ा राजीव कुमार टम्टा, प्रतिसार निरीक्षक विजय विक्रम, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा योगेश चन्द्र उपाध्याय,निरीक्षक एलआईयू मनोज भारद्वाज, निरीक्षक मदन मोहन जोशी पीआरओ/प्रभारी मीडिया सेल,लाइन सूबेदार मोहित कुमार सहित अल्मोड़ा पुलिस बल द्वारा दिवंगत जवान के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र,पुष्पाजंलि अर्पित कर नम आखों से श्रद्धाजंलि दी गई व उनके परिवारजनों को दुःख इस घड़ी को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की गई। तत्पश्चात सेरिमोनियल गार्द द्वारा शोक सलामी देकर दिवंगत जवान को अंतिम विदाई दी गई।
एसएसपी अल्मोड़ा सहित अल्मोड़ा पुलिस बल ने दिवंगत जवान के पार्थिव शरीर को कंधा देकर दाह संस्कार/अंत्येष्टि हेतु गृह क्षेत्र भेजा गया।