रीठागाड़ दगड़ियों संघर्ष समिति के प्रताप नेगी ने लिखा विधायक को खुला पत्र,लगाया क्षेत्र की उपेक्षा का आरोप

रीठागाड़ दगड़ियों संघर्ष समिति के प्रताप नेगी ने लिखा विधायक को खुला पत्र,लगाया क्षेत्र की उपेक्षा का आरोप

रीठागाड़ संघर्ष समिति के प्रताप नेगी ने अल्मोड़ा विधायक मनोज तिवारी को सोशल मीडिया के माध्यम से एक खुला पत्र लिखकर क्षेत्र की उपेक्षा का आरोप लगाया है। इसके बाद जारी बयान में प्रताप नेगी ने कहा कि आप कांग्रेस की डबल इंजन की सरकार के समय सॆ इस क्षेत्र के विधायक हैं।

खुले मंच से बताएं, जनता को कितना लाभांवित किया

आपने भैंसियाछाना विकास खंड व रीठागाड़ पट्टी के मूलभूत समस्याओं कॆ निराकरण हेतु आज तक क्या क्या काम किये और क्या क्या योजना लाकर जनता को लाभांवित किया ये खुले मंच से बताएं।

जनमुद्दों के लिए की गई पहल जनता को बताएं

कहा कि एक बार नहीं तीन बार के विधायक शासनकाल में रीठागाड़ क्षेत्र के लिए कोई ऐसा काम या कोई जनमुद्दों के लिए पहल जो आपने की हो वो जनता को बताएं। कभी जनता के बीच में आकर रीठागाड़ पट्टी क्षेत्र की किसी जन समस्या के निराकरण के लिए आवाज उठाई तो आप हमारे क्षेत्र की जनता को बताइए। उन्होंने कहा कि हां इतना जरूर है कि अपने कार्यकर्ताओं के सुख-दुख व शोक में आप आते हैं बाकी जनता के सुख-दुख व अन्य कामों के लिए कभी भी हम लोगों ने आपकी शक्ल नहीं देखी।

जन समस्याओं के लिए आवाज उठाने वाला चाहिए

कहा कि हमको क्षेत्र का विकास चाहिए हमको क्षेत्र की जन समस्याओं का निराकरण हेतु काम करने वाला नेता चाहिए। भले ही किसी पार्टी का हो क्षेत्र के जन समस्याओं के लिए आवाज उठाने वाला चाहिए। आपकी तरह बड़े बड़े वादे करके जनता के बीच कभी नहीं आने वाले नेता से जनता क्या करें?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *