चम्पावत के प्रशिक्षु देश के विभिन्न स्थानों पर लगा रहे निःशुल्क योग शिविर
योग विज्ञान विभाग चम्पावत के प्रशिक्षु चम्पावत के साथ साथ उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों व देश के विभिन्न स्थानों पर निःशुल्क योग शिविर लगा रहै हैं। 21 जून को इस अभियान का समापन एवं अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह का भव्य आयोजन गोरल चौड़ मैदान में होगा। योग विज्ञान विभाग 21 जून भव्य बनाने हेतु तैयारियां कर रहा है।
21 जून को सामूहिक योगाभ्यास हेतु दिए जा रहे आमन्त्रण
इस हेतु चम्पावत नगर के सभी विद्यालयों, संस्थानों, सैन्य, सशस्त्र सीमा बल, आईटीबीपी, पुलिस, विभागों, व्यापारियों, संभ्रान्त व्यक्तियों, ग्राम पंचायतों एवं नगर की प्रबुध्द जनता-जनार्दन को विभाग के शिक्षार्थी टोलियाँ बनाकर आमंत्रण पत्र प्रेषित कर रहे हैं। साथ ही योग विज्ञान विभाग के प्रशिक्षु गांव-गांव घर-घर जाकर लोगों को योग के प्रति जागरूक कर 21 जून को सामूहिक योगाभ्यास हेतु आमन्त्रण दे रहे हैं।
की यह अपील
इस सम्बंध में योग विज्ञान विभाग में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें 21 जून की तैयारियों को लेकर मंथन किया गया। बैठक में विभागाध्यक्ष योग विज्ञान विभाग डॉ नवीन भट्ट ने कहा कि योग को दिनचर्या में शामिल करने से व्यक्ति का सर्वांगीण विकास होता है नोडल अधिकारी चम्पावत परिसर डॉ भट्ट ने बताया कि नगर के सभी शिक्षण संस्थानों, विभागों, आर्मी, एसएसबी, ग्रीफ को उक्त कार्यक्रम में प्रतिभाग करने हेतु आमंत्रित किया जा रहा है। दूसरी ओर निः शुल्क योग शिविरों का आयोजन जारी है। 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह को भव्य योग उत्सव के रूप में मनाने के लिये योग विज्ञान विभाग ने 19 जून को वाहन के माध्यम से प्रचार यात्रा भी निकाली । 21 जून को प्रातः 6:30 बजे से समस्त चम्पावत नगर एक साथ सामूहिक रूप से योगाभ्यास करेगा। उन्होंने आमजनमानस से अधिक से अधिक संख्या में इस अभियान से जुड़ने की अपील की है।