जिला पर्यटन विकास समिति की बैठक में दिए ये निर्देश
अल्मोड़ा जनपद में पर्यटन की गतिविधियों को सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने तथा पर्यटन का सुनियोजित विकास करने, पर्यटन की वार्षिक योजना तथा उनके क्रियान्वयन में सहयोग के लिए जिला पर्यटन विकास समिति की बैठक जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में आयोजित हुई।
सभी में टेंडर प्रक्रिया पूर्ण करके उनका संचालन किया जाए
इस बैठक में पर्यटन विभाग की विभिन्न परिसंपत्तियों के संचालन एवं उनके रखरखाव को लेकर बैठक में चर्चा हुई। इस बैठक में मार्गीय सुविधा केंद्र कोसी, चितई पार्किंग, पार्किंग शॉप विद रेस्टोरेंट आरतोला, रत्खाल गेस्ट हाउस समेत पर्यटक आवास गृह भतरौजखान के संचालन को लेकर जिलाधिकारी ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि जितनी भी विभागीय परिसंपत्तियों हैं, उनमें यह सुनिश्चित किया जाए कि सभी का संचालन नियमित हो। सभी में टेंडर प्रक्रिया पूर्ण करके उनका संचालन किया जाए जिससे पर्यटकों को उनका लाभ मिल सके तथा पर्यटकों को आकर्षित किया जा सके। जिलाधिकारी ने संबंधितों को निर्देशित किया कि जनपद में पर्यटन की गतिविधियों को बढ़ाने तथा पर्यटकों को आकर्षित किए जाने के लिए जरूरी कदम उठाए जाने आवश्यक हैं। जनपद के समुचित विकास के लिए पर्यटन को मजबूत करने के लिए हमें पर्यटन केंद्रों का विकास करना होगा।
बैठक में उपस्थित जन
बैठक में जिला पर्यटन विकास अधिकारी ने विभागीय परिसंपत्तियों तथा पर्यटन की गतिविधियों को समिति के सम्मुख रखा। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी, मुख्य कोषाधिकारी पूजा नेगी, जिला पर्यटन विकास अधिकारी प्रकाश सिंह खत्री समेत अन्य संबंधित उपस्थित रहे।