उत्तरायणी कौथिक 2024: चतुर्थ दिवस पर बिखरी उत्तराखण्डी गीत संगीत की छटा, स्व० दिलीप सिंह बाफिला के नाम से समर्पित हुई सांस्कृतिक संध्या

उत्तरायणी कौथिक 2024

लखनऊ पर्वतीय महापरिषद ,लखनऊ द्वारा आयोजित 10 दिवसीय (14 से 23 जनवरी) उत्तरायणी कौथिक-2024 का आयोजन भारत रत्न पं0 गोविन्द बल्लभ पंत पर्वतीय सांस्कृतिक उपवन गोमती तट पर चल रहा है।

झोड़ा प्रतियोगिता आयोजित

कौथिग के चतुर्थ दिवस के प्रथम स़त्र पर विभिन्न क्षेत्रों से आये महिलाओं की पारम्परिक वेशभूषा में झोड़ा की प्रतियोगितायें आयोजित की गयी, जिसमें कूर्मांचल नगर से हरितिमा पंत ,पंत नगर हेमा डोलिया व सुधा चन्दोला ,इन्दिरा नगर मोहनी धपोला, कुर्मांचल नगर -2 नीलम जोशी की टीमों ने भाग लिया। इसके साथ क्षेत्रीय शाखाओं के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।

अपनी भाषा, अपनी बोली प्रतियोगिता आयोजित

अपनी भाषा, अपनी बोली प्रतियोगिता जिसमें उत्तराखड से सम्बन्धित प्रश्नों के उत्तर आये प्रतिभागियों से पूछे गए। यह प्रतियोगिता करने का मकसद यह है कि लोग अपने मातृ भूमि को कितना जानते और पहचानते हैं। कार्यक्रम का संचालन महापरिषद के संयोजक एवं साहित्यकार के एन चन्दोला द्वार किया गया ।

सीजन -2 छपेली प्रतियोगिता आयोजित

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में झूमिगों सीजन -2 छपेली प्रतियोगिता की शुरूआत गई। जिसमें विभिन्न क्षेत्रों के दल नायको के निर्देशन में प्रस्तुत किये गये । गोमती नगर विजय खण्ड बलवंत वांणगी के दल की प्रस्तुति,रामलीला समिति तेलीबाग -दीपा ऐरी,उत्तराखण्ड जनकल्याण समिति विकास नगर चंचल सिंह बोरा, कल्याणपुर मंजू पाण्डेय, कुर्मांचल नगर नीलम जोशी। जिसके निर्णायक मण्डल में गोपाल दत्त जोशी, नारायण दत्त पाठक,व शेर सिंह रावत रहें।

दर्शकों का बागनाथ मंदिर में लगता है तांता

कौथिग स्थल पर भगवान बागनाथ जी का प्रतीक मन्दिर भी बना है जिसमें कौथिग में आने वाले दर्शकों मन्दिर में भगवान बागनाथ जी के दर्शन करते हैं। जिसमें नित्य सुबह पूजा होती है।

विभिन्न प्रकार के खाद्य पदार्थों के लगे हैं स्टॉल्स

इसके साथ कौथिक स्थल पर विभिन्न प्रकार के खाद्य पदार्थों के स्टाल्स उत्तराखण्ड की सुप्रसिद्व बाल मिठाई , दालें, जड़ी बूटी, लोहे के बर्तन, बिकानेरी नमकीन,भुजिया, आचार, अमेरीकन भुट्टे, ऊनी कपड़े, रॉयल एनफील्ड बुलेट, कार, कई साहित्य की किताबें ,साड़ियां, खाने के कई स्टॉल लगे हुए हैं।

अतिथियों का किया गया स्वागत

सांयकालीन सत्र में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश विधान सभा एमएलसी रामचन्द्र प्रधान व विशिष्ठ अतिथि डा० सूर्य कांत एवम निर्मला पंत रहे। अतिथियों का स्वागत महापरिषद के अध्यक्ष गणेश चंद्र जोशी व महासचिव महेन्द्र सिंह रावत व सांस्कृतिक प्रभारी महेंद्र पंत ने पुष्प गुच्छ देकर व मुख्य संयोजक टी एस मनराल संयोजक के एन चन्दोला व महिला प्रकोष्ठ प्रभारी सुमन सिंह रावत एवं महिला अध्यक्षा गंगा भट्ट, मन्जू शर्मा पलड़िया ने प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया।

मुख्य अतिथि द्वारा किया गया सम्मानित

मुख्य अतिथि द्वारा डा0 सविता तिवारी भट्ट को डा0 एम सी पंत चिकित्सा सम्मान से चिकित्सा प्रकोष्ठ के सानिध्य में सम्मानित किया गया, साथ ही सनराइज हॉस्पिटल के संस्थापक डा0 एस सागर प्रो0 अर्चना घिल्डियाल,डा० रीतेष जुयाल, डा0 विक्रम सिंह नेगी, डा0 सुरेन्द्र चन्द, प्रो0 आर सी पंत को भी उत्तरायणी के उनके सहयोग के लिए सम्मानित किया गया।

उत्तरायणी कौथिक 2024

स्व० दिलीप सिंह बाफिला के नाम से समर्पित हुई सांस्कृतिक संध्या

कौथिग के चतुर्थ दिवस पर सांस्कृतिक संध्या पर्वतीय महापरिषद के पूर्व संरक्षक व अध्यक्ष स्व० दिलीप सिंह बाफिला के नाम से समर्पित हुई इस अवसर पर उनके परिजनों को सम्मानित भी किया गया।

सुप्रसिद्व लोक गायकों ने दी शानदार प्रस्तुति

सांयकालीन सत्र में उत्तराखण्ड के सुप्रसिद्व लोक गायक कैलाश कुमार व रंजीत दफोटी व हरेन्द्र कठायत की शानदार एकल प्रस्तुतियां आयोजित हुई।
उत्तराखण्ड संस्कृति विभाग से आये कलाकरों की शानदार व श्री पूर्णागिरी उत्थान समिति उधम सिंह नगर खटीमा द्वारा धमाकेदार प्रस्तुतियां दी गई।

आज के प्रमुख सांस्कृतिक कार्यक्रम

सचिव/मीडिया प्रभारी हेमंत सिह गड़िया ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरूवार 18.01.2023 को होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम झोड़ा व छपेली सीजन 2 की प्रस्तुतियां होगी। उत्तराखण्ड संस्कृति विभाग के कलाकरों द्वारा शानदार प्रस्तुतियां दी जाएंगी।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *