सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा के कुलपति प्रो० सतपाल बिष्ट ने आज बैंगलुरू में जयपुर से प्रकाशित मीडिया त्रैमासिक जर्नल कम्युनिकेशन टुडे का लोकार्पण किया। राजस्थान विश्वविद्यालय के जनसंचार केंद्र के पूर्व अध्यक्ष प्रो० संजीव भानावत के संपादन में यह जर्नल पिछले 27 वर्षों से निरंतर प्रकाशित हो रहा है।
फेक न्यूज़ की बढ़ती प्रवृत्ति के दौर में मीडिया लिटरेसी आज की महती आवश्यकता
प्रो० बिष्ट ने कहा कि कम्युनिकेशन टुडे का मीडिया लिटरेसी और सामाजिक लोकमंगल विषय पर प्रकाशित यह विशेषांक मीडिया कर्मियों, मीडिया शिक्षकों एवं शोधार्थियों के लिए बहुत उपयोगी है । प्रो० बिष्ट का कहना था कि फेक न्यूज़ की बढ़ती प्रवृत्ति के दौर में मीडिया लिटरेसी आज की महती आवश्यकता है । उन्होंने मीडिया लिटरेसी को विभिन्न पाठ्यक्रमों का हिस्सा बनाने की आवश्यकता भी महसूस की।
लगभग 50 आलेखों का संकलन किया गया
जर्नल के संपादक प्रो० संजीव भानावत ने कहा कि लगभग साढे चार सौ पृष्ठों के इस विशेषांक में देश विदेश के विभिन्न अंचलों से मीडिया लिटरेसी के विभिन्न पक्षों पर लगभग 50 आलेखों का संकलन किया गया है। उल्लेखनीय है कि कम्युनिकेशन टुडे के मीडिया से जुड़े विविध पक्षों पर 10 से अधिक महत्वपूर्ण विशेषांक प्रकाशित हो चुके हैं।