शराब की दुकान खुलने पर महिलाओं समेत ग्रामीणों ने दी आंदोलन की चेतावनी

Ankahi smritiyan logo ..photo free image.com

शराब की दुकान खुलने पर महिलाओं समेत ग्रामीणों ने दी आंदोलन की चेतावनी

यहां शराब की दुकान खुलने पर महिलाओं समेत ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन देकर दुकान हटाने की मांग रखी। वहीं मांग नहीं पूरे होने पर सभी ने आंदोलन तक की चेतावनी दी है।

ग्रामीणों में आक्रोश

काफलीखान में शराब की दुकान खुलने से महिलाओं में आक्रोश व्याप्त है। आक्रोशित महिलाओं व अन्य ग्रामीणों ने शुक्रवार को एसडीएम भनोली को ज्ञापन सौंपकर दुकान हटाने की मांग की।  अल्मोड़ा पिथौरागढ़ हाईवे में भनोली तहसील से पांच किलोमीटर की दूरी पर स्थित कफलीखान चौराहे में शराब की दुकान खोली गई है। इससे ग्रामीणों में आक्रोश है।

आंदोलन की चेतावनी

वहीं ग्रामीणों का कहना है कि दुकान हटाने की मांग के लिए  उन्होंने पहले भी ज्ञापन दिया था, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। कहा कि शराब की दुकान खुलने से बाजार में अराजकता का माहौल बनेगा। महिलाओं और बच्चों को इससे दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कफली ग्राम प्रधान राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि इस रास्ते से स्कूल के बच्चे व कॉलेज के छात्र जाते हैं। शराब की दुकान खुलने से उन पर इसका विपरीत प्रभाव पड़ेगा। इसका असर उनके भविष्य पर पड़ेगा, लेकिन फिर भी प्रशासन की ओर से इसे नहीं हटाया जा रहा है। ग्रामीणों ने एसडीएम से शराब की दुकान बंद करने की मांग की। वहीं मांग पूरी ना होने पर ग्रामीणों ने आंदोलन की चेतावनी दी है।

ज्ञापन देने वालों में मौजूद जन

यहां ज्ञापन देने वालों में चंदन लाल, नवीन लाल, आकाश आर्या, मीना देवी, तारा देवी, ममता देवी, धनुली देवी, पुष्पा देवी, चम्पा देवी, परुलीचम्पा देवी, गोविंदी देवी, विमला देवी, जोगयाडी दुर्गा देवी, देवकी देवी, आदि रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *