बमुश्किल रेस्क्यू किया 1 क्विंटल 75 किलो से अधिक का अजगर,वन विभाग द्वारा की गई अपील
नैनीताल जिले के रामनगर वन प्रभाग तराई पश्चिमी के काशीपुर गौशाला क्षेत्र से अब तक का सबसे लंबा और वजनदार पायथन (अजगर) पकड़ा गया है। इस विशालकाय अजगर का वजन 1 क्विंटल 75 किलो से अधिक और लंबाई 20 फीट से ज्यादा बताई जा रही है। वन विभाग की ‘सेव द स्नेक’ टीम ने इस अजगर को सुरक्षित रेस्क्यू कर जंगल में छोडा है। तराई पश्चिमी के मैदानी क्षेत्रों में लगातार आबादी वाले इलाकों में सांपों के निकलने की घटनाएं सामने आती रहती है, जिनको तराई पश्चिमी विभाग द्वारा रेस्क्यू कर घने जंगल में आजाद किया जाता है।

बमुश्किल रेस्क्यू किया अजगर
तराई पश्चिम में कार्यरत सांपों के रेस्क्यू करने वाले तालिब हुसैन ने बताया कि उनको रेंज अधिकारी द्वारा सूचना दी गई थी की तराई पश्चिमी के अंतर्गत आने वाले काशीपुर के गौशाला सैनिक कॉलोनी में एक घर के पास खेत में एक विशालकाय अजगर घुस आया है, इस सूचना पर उनकी टीम द्वारा क्षेत्र में पहुंचकर इस विशालकाय अजगर को बमुश्किल रेस्क्यू किया गया। वन विभाग के अनुसार, तराई पश्चिमी के मैदानी इलाकों में अजगरों और अन्य सांपों के आबादी वाले क्षेत्रों में आने की घटनाएं बढ़ रही हैं। मानसून के बाद अक्सर सांप अपने प्राकृतिक आवासों से निकलकर रिहायशी इलाकों में आ जाते हैं. विभाग की ‘सेव द स्नेक’ टीम लगातार ऐसे सांपों को सुरक्षित पकड़कर जंगल में छोड़ने का काम कर रही है।
स्थानीय लोगों से की अपील
वन विभाग ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि यदि उन्हें किसी भी क्षेत्र में अजगर या अन्य सांप दिखाई दें, तो वे स्वयं कोई कार्रवाई न करें और तुरंत वन विभाग या ‘सेव द स्नेक’ टीम को सूचित करें। अजगर जहरीले नहीं होते, लेकिन इनका आकार और ताकत किसी भी इंसान या पालतू जानवर के लिए खतरनाक हो सकती है।