अल्मोड़ा: सोबन सिंह जीना परिसर में स्वतंत्रता दिवस पर उत्साह का माहौल


सोबन सिंह जीना परिसर, अल्मोड़ा में स्वंतत्रता दिवस के अवसर पर निदेशक प्रो0 प्रवीण सिंह बिष्ट ने झंडारोहण किया। झंडारोहण से पूर्व 77यू0के0 बटालियन एवं 24वीं छात्रा वाहिंनी के एन0सी0सी0 कैडेटों ने ड्रील का प्रदर्शन किया गया।

देशभक्ति के गीतों से ओतप्रोत हुआ माहौल

इस अवसर पर कैडेटों द्वारा परिसर निदेशक प्रो0 प्रवीण सिंह बिष्ट को सलामी देकर आगे की कार्यवाही संपन्न की। संगीत विभाग के विद्यार्थियों ने देशभक्ति से ओतप्रोत गीतों को गाया। अपने उद्बोधन में परिसर के निदेशक प्रो0 प्रवीण सिंह बिष्ट ने 15 अगस्त के अवसर पर देशवासियों को बधाईयां दी।

उन्होंने देश के लिए बलिदान करने वाले वीर शहीदों को स्मरण करते हुए आजादी के मायने समझाए। इस अवसर पर 24 यू0के0 गर्ल्स बटालियन की ए0एन0ओ0 डाॅ0 ममता पंत के निर्देशन में कैडेटों ने विभिन्न प्रदर्शन किए। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर छात्र प्रतिनिधियों के साथ विद्यार्थियांे ने संबोधित किया।

कुलपति ने सभी को दी शुभकामनाएं


इस मौके पर देश में अव्वल आए कैडेटों को सम्मानित किया गया।
परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम को लेकर पधारे हुए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो जगत सिंह बिष्ट ने सभी प्राध्यापकों, शिक्षणेत्तर कर्मियों एवँ छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी।

कई लोग रहें मौजूद


इस कार्यक्रम में परिसर के अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो0 शेखर जोशी, प्रो0 इला साह, प्रो0 सुशील कुमार जोशी, प्रो0 गिरीश चंद्र शाह, डाॅ0 मुकेश सामंत (कुलानुशासक), प्रो0 जया उपे्रती (संकायाध्यक्ष,विज्ञान), प्रो0 अरविंद सिंह अधिकारी (संकायाध्यक्ष, कला), प्रो0 एम0एम0जिन्नाह (संकायाध्यक्ष, वाणिज्य), प्रो0 ज्योति जोशी, डा0 प्रीति आर्या, डाॅ0 धनी आर्या, प्रो0 विद्याधर सिंह नेगी, डाॅ0 सबीहा नाज, डाॅ0 संजीव आर्या, डाॅ0 गीता खोलिया,प्रो0 निर्मला पंत, डाॅ0 प्रज्ञा वर्मा, डाॅ0 कुसुमलता आर्य, डाॅ0 पुष्पा वर्मा, डाॅ0 गौरव कर्नाटक, डाॅ0 चंद्र प्रकाश फुलोरिया, डाॅ0 प्रतिभा फुलोरिया, डाॅ0 संदीप कुमार, डाॅ0 बचन लाल, डाॅ0 तेजपाल सिंह, डाॅ0 दीपक सागर, डॉ माया गोला, प्रो रुबीना अमान, डाॅ0 मनोज बिष्ट, डाॅ0 रामचंद्र मौर्य, डाॅ0 देवेंद्र धामी, डाॅ0 ललित जोशी, डाॅ0 एच0आर0कौशल, डाॅ0 पी0एस0बोरा, डाॅ0 लता आर्या, प्रकाश भट्ट, देवेंद्र सिंह धामी, हरीश बिष्ट,जयवीर सिंह नेगी सहित परिसर के अधिकारी, शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *