सोमेश्वर वन क्षेत्र के जंगल में धधकी आग के मामले में एक व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज
सोमेश्वर वन क्षेत्र के जंगल में धधकी आग के मामले में द्वाराहाट पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया है। सोमेश्वर वन क्षेत्र के गगास अनुभाग वन दरोगा आयुष नौटियाल ने पुलिस में तहरीर दी।
आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज
वन दरोगा ने कहा कि 25 अप्रैल को विशन राम निवासी ग्राम रतखाल दूनागिरी, थाना द्वाराहाट ने ग्राम रतखाल की अपनी नाप भूमि, नाप खेत में आग लगाई थी। उक्त व्यक्ति की लापरवाही से यही आग सोमेश्वर वन क्षेत्र अंतर्गत आरक्षित वन पश्चिमी गगास बीट के कक्ष संख्या 25 में पहुंच गई थी। देखते ही देखते आरक्षित वन क्षेत्र के बड़े भू-भाग में आग फैल गई थी जिसको वन विभाग की लोद क्रू स्टेशन टीम ने बमुश्किल बुझाया। उक्त व्यक्ति के अपनी नाप भूमि में लगाई गई आग के अनियंत्रित होकर आरक्षित वन क्षेत्र में फैलने से करीब दो हेक्टेयर वन उपज का नुकसान हुआ। द्वाराहाट के एसओ अवनीश कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपित व्यक्ति के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। विवेचना की जा रही है।