मेयर अजय वर्मा की युवाओं के लिए शानदार पहल,नगर में बन रहे सात ओपन जिम


मेयर अजय वर्मा की युवाओं के लिए शानदार पहल,नगर में बन रहे सात ओपन जिम

नगर निगम मेयर अजय वर्मा ने युवाओं के हित में शानदार पहल करते हुए नगर के सात अलग अलग स्थानों पर ओपन जिम बनाने की योजना को अमली जामा पहनाना प्रारंभ कर दिया है।

ओपन जिम निर्माण का कार्य हो चुका प्रारम्भ

इन ओपन जिम निर्माण का कार्य प्रारम्भ हो चुका है जो जल्द ही पूरा हो जाएगा।मेयर अजय वर्मा ने बताया कि युवाओं के लिए खेलने और व्यायाम की अल्मोड़ा में जगहें उपलब्ध नहीं थी।इस कारण नगर अन्तर्गत सात जगहों एनटीडी चिल्ड्रन पार्क,मोहन चन्द्र उप्रेती पार्क,दीन दयाल उपाध्याय पार्क,शहीद पार्क पाण्डेयखोला,स्वच्छता समिति पार्क,कर्नाटकखोला तथा आफिसर्स क्लब पार्क को विकसित कर इनमें ओपन जिम बनाने का कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है जिसमें युवा निशुल्क व्यायाम कर सकेंगें।

मेयर अजय वर्मा ने निर्माणाधीन ओपन जिम का किया निरीक्षण

आज कर्नाटकखोला पार्क स्थित निर्माणाधीन ओपन जिम का निरीक्षण करने पहुंचे नगर निगम मेयर अजय वर्मा ने कहा कि युवाओं के लिए इन ओपन जिम का निर्माण किया जा रहा है जिसमें गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। इस अवसर पर उपस्थित पूर्व दर्जामंत्री एवं भाजपा नेता बिट्टू कर्नाटक ने कहा कि युवाओं को नशे से दूर करने और शारिरिक रूप से मजबूत करने के लिए नगर निगम मेयर की ओपन जिम की यह योजना आने वाले समय में मील का पत्थर साबित होगी।

नगर के सौंदर्यीकरण में भी ओपन जिम पार्क की होगी महत्वपूर्ण भूमिका

भाजपा नेता कर्नाटक ने कहा कि जहां इन ओपन जिम में युवा नि:शुल्क व्यायाम कर पाएंगे वहीं दूसरी ओर नगर के सौंदर्यीकरण में भी यह ओपन जिम पार्क अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। उन्होंने कहा कि नगर निगम मेयर अजय वर्मा दूरदर्शी सोच के साथ नगर के विकास की विस्तृत एवं प्रभावशाली योजना बना रहे हैं जिसको सिलसिलेवार धरातल पर उतारा जाएगा।इन योजनाओं से आने वाले समय में अल्मोड़ा नगर एक आदर्श नगर बनकर उभरेगा।

भाजपा नगर को मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने की बना रही रणनीति

पार्षद अमित साह मोनू ने कहा कि भाजपा की नगर निगम अल्मोड़ा में बनी सरकार निश्चित रूप से नगर को मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने की रणनीति बना रही है जिसका जीता जागता उदाहरण ओपन जिम हैं।

इस अवसर पर उपस्थित जन

कर्नाटक खोला ओपन जिम निर्माण के निरीक्षण में मेयर अजय वर्मा के साथ पूर्व दर्जामंत्री बिट्टू कर्नाटक,भाजपा जिला उपाध्यक्ष कैलाश गुरुरानी,पार्षद अमित साह,पार्षद अभिषेक जोशी, सुनील कर्नाटक, हेम जोशी, अशोक सिंह, कपिल मल्होत्रा, गोविन्द मटेला, दीपक पोखरिया, अभिषेक तिवारी, निखिल तिवारी, सुधीर कुमार, दिनेश कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *