सल्ट की एक किशोरी गायब हो गई।
गुमशुदगी रिपोर्ट कराई दर्ज
सल्ट जिले में एक किशोरी बाजार से गायब हो गई है। उसके परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है और उसकी तलाश की जा रही है। किशोरी के पिता का कहना है कि उन्होंने कई जगहों पर उसकी खोजबीन भी की।
बेटी के पिता मानसिक रूप से है परेशान
जिले के सल्ट थाना क्षेत्र की एक किशोरी के बाजार से गुम होने पर परिजनों ने गुमशुगदी दर्ज करा उसे खोजने की गुहार लगाई है। जानकारी के अनुसार सल्ट के एक गांव निवासी एक किशोरी रविवार को बाजार गई थी। जिसके बाद वह वापस नहीं लौटी है। पुलिस के मुताबिक किशोरी के पिता ने गुमशुगदी दर्ज कराई है। कहना है कि तमाम जगह बेटी की तलाश की गई, लेकिन कहीं भी उसका सुराग नहीं लगा। इससे वह मानसिक रूप से परेशान हैं। उन्होंने पुलिस से बेटी को तलाशने की गुहार लगाई है। थानाध्यक्ष प्रमोद पाठक ने बताया कि किशोरी की तलाश शुरू कर दी है।