एक लाख से अधिक लोग अल्मोड़ा में मधुमेह से पीड़ित, क्या है मुख्य वजह
अल्मोड़ा में एक लाख लोग मधुमेह से पीड़ित हैं। पहाड़ की स्वस्थ आबोहवा में भी अब लोगों को कई तरह के रोग होने लगे हैं। सवा छह लाख की आबादी में भी करीब एक लाख लोग मधुमेह से पीड़ित हैं। बदलते खान-पान और भागदौड़ वाले जीवन में इस तरह की बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है, जो भविष्य के लिए बड़े खतरे के संकेत हैं।
हर माह दी जा रही 20 हजार से अधिक टैबलेट फ्री
अक्सर पहाड़ की ताजा हवा और शुद्ध पानी समय स्वास्थ्य के लिए मुफीद माना गया है। जहां महानगरों में दूषित हवा और प्रदूषण समेत भागदौड़ भरी जिंदगी से लोग अधिक बीमार पड़ रहे हैं वहीं अब पर्वतीय क्षेत्रों में भी पहले की तुलना में बीमारियां बढ़ रही हैं। मधुमेह भी इनमें आम बीमारी हो गई है, जो युवाओं और यहां तक बच्चों को भी जकड़ रही है। आंकड़ों के मुताबिक जिले के सरकारी अस्पताल से मुफ्त बिकने वाली इसकी दवाओं की अगर बात करें तो हर माह 20 हजार से अधिक टैबलेट फ्री में मरीजों को दी जा रही है।
अनियंत्रित जीवन शैली और जंक फूड मुख्य वजह
चिकित्सकों से मिली जानकारी के अनुसार अनियंत्रित जीवन शैली और जंक फूड के बढ़ते चलन से पिछले चार सालों में यह आंकड़ा तेजी से बढ़ा है। जिला अस्पताल में पिछले तीन माह में करीब पांच हजार से अधिक मरीजों की जांच हुई। इसमें 35 से 60 साल की उम्र के सौ से अधिक लोगों में रोग की पुष्टि हुई है। जिला अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार रोजाना तीन सौ से अधिक मेटफॉरमिन टैबलेट की खपत है। कुछ मामलों में चिकित्सक की सलाह पर मरीजों को इंसुलिन भी दी जाती है।