अल्मोड़ा: 10 वार्डो से इन्होंने दर्ज कराई जीत

Almora: निकाय चुनाव के लिए शनिवार सुबह 8 बजे से काउंटिंग शुरू हो गयी है। जीआईसी अल्मोड़ा में बनाये गए मतदान केंद्र में वोटो की गिनती के लिए 10 टेबल लगाई गयी है।

इन 10 वार्डों से यह जीते पार्षद चुनाव, देखें: हनुमान मंदिर वार्ड से वैभव पांडे चुनाव जीत गए है। नर्मदेश्वर से आशा बिष्ट, सेलाखोला से वंदना वर्मा, राम शिला से नवीन आर्या, धूनी मंदिर वार्ड से मीरा मिश्रा, हीराडुंगरी से एकता वर्मा, डुबकियां से अंजू बिष्ट ने जीत हासिल की है। मतगणना जारी है।नर्मदेश्वर से आशा बिष्ट,सेलाखोला से वंदना वर्मा,राम शिला से नवीन आर्या ,धूनी मंदिर वार्ड से मीरा मिश्रा हीराडुंगरी से एकता वर्मा , बद्रेश्वर जानकी पाडे ,डुबकिया अंजु बिष्ट ,एनटीडी राधा मटियानी ,चंपानौला पूनम त्रिपाटी



चिलियानौला रानीखेत से यह सभासद जीते
1- वार्ड 01-पूजा आर्या निर्दलीय
2-वार्ड 02-शीला अधिकारी- भाजपा
3-वार्ड 03- बीना नेगी निर्दलीय
4-वार्ड 04- आशीष पांडे भाजपा
5-वार्ड 05- नीमा मेहरा भाजपा
6-वार्ड 06-सुन्दर सिंह कुवार्बी निर्दलीय
7-वार्ड 07- शंकर दत्त बुधोडी- निर्दलीय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *