राजकीय शिक्षक संघ की प्रान्तीय कार्यकारिणी के आह्वान पर कल दिनांक 27.09.2023 को जिले के शिक्षक काली पट्टी बांधकर शिक्षण कार्य करेंगे।
आज तक इनके शासनादेश नहीं हुआ जारी
यह जानकारी देते हुए राजकीय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष भारतेन्दु जोशी और जिला मंत्री भूपाल सिंह चिलवाल ने बताया कि शिक्षकों की मांगों को लेकर 4 अगस्त 2023 को शिक्षा मंत्री की अध्यक्षता में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गयी थी। जिसमें शिक्षकों की कई मांगों पर शिक्षा मंत्री एवं विभागीय अधिकारियों द्वारा सहमति भी दी गयी थी। लेकिन आज तक इनके शासनादेश जारी नहीं हो पाये हैं। जिसको लेकर शिक्षकों में रोष व्याप्त है।
शिक्षक अपनी मांगों को लेकर चरणबद्ध आन्दोलन करेंगे
उन्होंने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि अब शिक्षक अपनी मांगों को लेकर चरणबद्ध आन्दोलन करेंगे। उन्होंने बताया कि 27 सितम्बर को समस्त शिक्षक काली पट्टी बांधकर शिक्षण कार्य करेंगे। इसके बाद 8 अक्टूबर को देहरादून में प्रान्तीय कार्यकारिणी के आहवान पर आयोजित सरकार जागरण रैली में प्रतिभाग करेंगे। जिसके बाद 16 अक्टूबर को ब्लाॅक कार्यकारिणियों के साथ मिलकर जिला मुख्यालय पर धरना दिया जाएगा।
27 सितम्बर को काली पट्टी बांधकर आन्दोलन को सफल बनाने की अपील
उन्होंने बताया कि इसके बाद भी यदि शिक्षकों की मांगों को लेकर शासनादेश जारी नहीं हुए तो प्रान्तीय कार्यकारिणी के नेतृत्व में वृहद आन्दोलन चलाया जाएगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी विभाग की होगी। उन्होंने सभी शिक्षकों से कल 27 सितम्बर को काली पट्टी बांधकर इस आन्दोलन को सफल बनाने की अपील की है।