हमारे बुजुर्ग हमारे धरोहर के तहत बुजुर्गों को किया जाएगा सम्मानित
अल्मोड़ा में “हमारे बुजुर्ग हमारे धरोहर” के तहत बुजुर्गों को सम्मानित किया जाएगा। बीते कल गुरुवार को एक होटल में ‘हम साथी समूह की ओर से एक प्रेसवार्ता आयोजित हुई।
25 बुजुर्गों को किया जाएगा सम्मानित
जिसमें मुख्य संयोजक कमल कुमार बिष्ट ने कहा कि हम साथी समूह की ओर से हमारे बुजुर्ग हमारे धरोहर कार्यक्रम के तहत 85 वर्ष से अधिक आयु के 25 बुजुर्गों को 29 जून को सम्मानित किया जाएगा। इसका उद्देश्य उनसे प्रेरणा लेना, आने वाली पीढ़ी व वर्तमान पीढ़ी को संदेश देना है। साथ ही बताया कि स्वयंसेवकों की टीम समय-समय पर बुजुर्गों के घर जाकर उनके हाल-चाल जानेगी। विवरण एकत्रित कर सुविधाओं को देने के प्रयास किए जाएंगे।