अल्मोड़ा: बड़ा हादसा, अनियंत्रित रोडवेज ने कई बसों को मारी टक्कर, सफाई कर्मचारी की मौत
अल्मोड़ा। आज दिनांक 18 जुलाई गुरुवार कों कर्नाटक खोला स्थित रोडवेज वर्कशॉप में बड़ा और दर्दनाक हादसा पेश आया है। बताया जा रहा है की बस का ब्रेक फेल होने की वजह से एक बस दो खड़ी रोडवेज बसों से टकरा गई। जिसके चलते मौके पर मौजूद एक कर्मचारी विकास की मौके पर मोत हो गई ,पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और चालक मौके से फरार हो गया ।
जानकारी अनुसार दोपहर 12:30 बजे के आसपास रोडवेज वर्कशॉप में बागेश्वर डिपो की रोडवेज बस प्रवेश कर रहीं थी। तभी बस के ब्रेक फेल हो गए। जिस पर अनियंत्रित रोडवेज बस ने वर्कशॉप में कई बसों को टक्कर मार दी। इस हादसे में बसों की सफाई कर रहे एन टी डी बाल्मीकि बस्ती निवासी विकास बसों की चपेट में आ गए। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से रोडवेज विभाग में हड़कंप मच गया।
फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। बस चालक मौके से फरार हो गया।