2 मार्च को टनकपुर में गुरिल्लों का विशाल प्रदर्शन के साथ तय होंगी आंदोलन की रणनीति

विशाल प्रदर्शन गुरिल्ला संगठन

लोहाघाट 28 फरवरी: आज यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति में एस एस बी स्वयं सेवक कल्याण समिति गुरिल्ला संगठन के जिलाध्यक्ष ललित बगौली ने बताया कि गुरिल्लों का एक दिवसीय प्रदर्शन अब 2मार्च को टनकपुर में होगा। विज्ञप्ति में कहा गया है कि 9अगस्त को तत्कालीन अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने गुरिल्लों की मुख्यमंत्री के साथ बैठक कराने का आश्वासन दिया था।कई माह बाद 20 दिसंबर को मुख्यमंत्री के साथ अधिकारियों की बैठक भी हुई किन्तु अधिकारियों द्वारा मुख्यमंत्री के निर्देषों पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की है और न, ही कोई प्रत्युत्तर दिया है । इस बीच गुरिल्लों द्वारा मुख्यमंत्री से पुनः मुलाकात कर समीक्षा बैठक बुलाये जाने की मांग की परिणाम स्वरूप दो सप्ताह पूर्व विशेष सचिव गृह रिधिम अग्रवाल ने संबंधित अधिकारियों को पुनः पत्र लिखकर कर गुरिल्लों के संबंध में की जा रही कार्यवाही से अवगत कराने हेतु रिमाइंडर भी भेजा गया फिर भी अधिकारियों की ओर से कोई जबाब नहीं आया है और न ही केन्द्र सरकार कुछ कर रही है इसलिए गुरिल्लों ने पुनः स्थान स्थान पर धरने प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है इस क्रम में 2मार्च को टनकपुर में विशाल प्रदर्शन किया जायेगा तथा आंदोलन की रणनीति तय की जायेगी।

4 मार्च को गुरिल्ला संगठन की रैली

पिछले 5-6माह से राज्य सरकार गुरिल्लों को आश्वासन ही दें रही

श्रीनगर /कीर्तिनगर 27 फरवरी आज यहां गुरिल्ला संगठन के क्षेत्र प्रभारी अनिल भट्ट ने बताया कि 2 मार्च को गुरिल्ला संगठन की एक विशाल रैली टनकपुर में होगी। कि पहले 4 मार्च को होनी थी। विज्ञप्ति में अनिल भट्ट ने कहा कि पिछले 5-6माह से राज्य सरकार गुरिल्लों को आश्वासन दर आश्वासन तो दे रही है किंतु सचिवालय स्तर पर गुरिल्लों की मांगों पर कार्यवाही नहीं हो रही है। इस बीच लोहाघाट और देहरादून में गुरिल्ला प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री धामी जी से मुलाकात की, सचिवालय स्तर पर भी अनेक अधिकारियों से मुलाकात की किंतु मुख्यमंत्री जी की अध्यक्षता में 20दिसंबर को संपन्न बैठक में दिये गये दिशा निर्देशों पर विभागीय अधिकारियों ने अपने स्तर से कोई जबाब अभी तक नहीं दिया है जबकि बिगत सप्ताह विभागों को पुनर्स्मारक पत्र भी बिशेष सचिव गृह द्वारा भेजे गये हैं।

केन्द्र सरकार द्वारा गुरिल्लों की मांगों पर कार्यवाही न किये जाने राज्य स्तर पर अधिकारियों की हीला हवाली के चलते गुरिल्लों को फिर फिर आंदोलन को बाध्य होना पड़ रहा उन्होंने सभी गुरिल्लों से अधिक से अधिक संख्या में 42मार्च को टनकपुर पहुंचने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *