चाय की प्याली में परोसी जा रही थी शराब,रेस्टोरेन्ट संचालक गिरफ्तार

चाय की प्याली में परोसी जा रही थी शराब

चाय की प्याली में परोसी जा रही थी शराब,रेस्टोरेन्ट संचालक गिरफ्तार


   
देवेन्द्र पींचा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा आगामी लोकसभा निर्वाचन के दृष्टिगत समस्त थाना/चौकी व एसओजी/एएनटीएफ प्रभारियों को जनपद में आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम व अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री पर अंकुश लगाने व  होटल/ढाबों, रेस्टोरेण्टों व दुकानों में अवैध रुप से शराब बेचने व पिलाने वालों पर कड़ी कार्यवाही करने हेतु नियमित रुप से प्रभावी चैंकिग अभियान चलाकर नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के सख्त निर्देश दिये गये है।

चाय की प्याली में परोसी जा रही थी शराब,रेस्टोरेन्ट संचालक गिरफ्तार

       दिनांक- 25/03/2024 को सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष सुशील कुमार के नेतृत्व में धौलछीना पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान धौलछीना क्षेत्र के धारीशील में 01 व्यक्ति नंदन प्रसाद अपने रेस्टोरेन्ट में अवैध रुप से शराब बेचते व पिलाते हुए पाये जाने और उसके कब्जे से 08 बोतल, 01 अध्धा देशी शराब व शराब पिलाने में प्रयुक्त 02 डिस्पोजल गिलास* आदि बरामद होने पर अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए थाना धौलछीना में आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत एफआईआर पंजीकृत की गयी है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम

नंदन प्रसाद उम्र -50 वर्ष पुत्र प्रेम राम निवासी शील धौलछीना जनपद अल्मोड़ा

थाना धौलछीना पुलिस टीम-

1-अपर उ0नि0  गोकुल प्रसाद
2-हे0कानि0  सुरेन्द्र सिंह
3-कानि0  धनी राम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *