रीती रिवाज़ से सम्पन्न हुआ श्री रामलीला समिति महानगर में 50वां सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार
86 बटुकों ने ली दीक्षा
श्री रामलीला समिति महानगर लखनऊ द्वारा बसन्त पंचमी के अवसर पर 50 वां सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार आज बसंत पंचमी के अवसर पर विधि विधान से पंडित वंशीधर उप्रेती, पंडित दीपक जोशी , पंडित दिनेश उप्रेती, पंडित चंद्रशेखर तिवारी, पंडित भुवन जोशी, पंडित हरिश्चंद्र तिवारी, पंडित खष्टी वल्लभ आदि द्वारा संपन्न कराया गया। सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार में 86 बटुकों ने दीक्षा ली । इस अवसर पर लखनऊ सहित अन्य नगरों के बटुक भी शामिल थे। सामूहिक योग्य पवित्र संस्कार में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय प्रचारक प्रमुख श्वांत रंजन जी ने शामिल होकर बटुकों को आशीर्वाद दिया और कहा कि हिंदू धर्म के 16 संस्कारों में उपनयन संस्कार एक प्रमुख संस्कार माना गया है । आज जिन बटुकों ने दीक्षा ली है उसका अपने जीवन में अनुसरण करें जिससे वह एक बेहतर इंसान बन सकते हैं।

इस अवसर पर रामलीला समिति के पदाधिकारियों ललित मोहन जोशी ,हेम पंत, दीपक पांडे दीनू ,विनोद पन्त बीनू, गिरीश जोशी महेंद्र पन्त ,देवेंद्र मिश्रा नवीन पांडे कन्हैया पांडे, हिमांशु मिश्रा,अनिल जोशी, आनंद सिंह सर्वजीत सिंह बोरा, नीरज पन्त,नीरज लोहानी, नीरद लोहानी, दीपेश पांडे, कुणाल पन्त, हरिश्चंद्र लोहुमी, तारा दत्त जोशी,भावना लोहानी , सुजाता शर्मा , हेमा जोशी, जया पांडा सुनीता बिष्ट दीपा खुल्ले मंजू पडेलिया शर्मा, भारती पांडे, रसना उप्रेती सहित समाज के अनेक गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे जिनमें प्रमुख रूप से पर्वतीय महापरिषद के संरक्षक एन.के.उपाध्याय , उपाध्यक्ष के.एन.पाठक, महासचिव महेंद्र सिंह रावत, संगठन सचिव राजेश भट्ट एवं उत्तराखंड महा परिषद के अध्यक्ष हरिश्चंद्र पन्त, उपाध्यक्ष मंगल सिंह रावत शामिल थे।
देवेन्द्र मिश्रा, मीडिया प्रभारी, रामलीला समिति महानगर लखनऊ