किन्नरों द्वारा मनमानी रकम वसूलने को लेकर चौकी प्रभारी को सौंपा ज्ञापन

Ankahi smritiyan logo ..photo free image.com

किन्नरों द्वारा मनमानी रकम वसूलने को लेकर चौकी प्रभारी को सौंपा ज्ञापन

संसाधन पंचायत संगठन की महिलाओं ने गुरुवार को ताकुला चौकी प्रभारी को ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने किन्नरों पर कई आरोप लगाते हुए कहा कि किन्नरों द्वारा मनमानी रकम वसूली जा रही है।

जानें क्या कहा ज्ञापन में

ज्ञापन में संसाधन पंचायत संगठन की महिलाओं ने तमाम आरोप लगाते हुए कहा कि किन्नर नजराने के नाम पर अवैध वसूली कर रहे हैं। शिकायत करने पर अभ्रदता की जा रही है।जिस पर उन्होंने पुलिस से कार्रवाई की मांग की।

घर घर पहुंच कर जबरन मनामानी रकम हो रही वसूल

ताकुला चौकी पहुंची महिलाओं ने कहा कि इन दिनों क्षेत्र में किन्नर घर-घर पहुंच रहे हैं। विभिन्न समारोहों में लोगों से नजराना मांगा जा रहा है। कई लोग ऐसे हैं जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं। इसके बाद भी किन्नर उनकी समस्या नहीं समझ रहे हैं। जबरन मनामानी रकम वसूली जा रही है। विरोध जताने पर किन्नरों की ओर से अभद्रता, गाली गलौज और अपशब्दों का प्रयोग किया जा रहा है। इससे गांवों के लोग परेशान हैं। संसाधन पंचायत संगठन ने बीना गांव में बैठक कर समस्या के समाधान को लेकर चर्चा की। कहा कि मजदूरी करने वाले बेरोजगार लोग किन्नरों की नाजायज मांग पूरी नहीं कर सकते हैं। पुलिस से मामले में हस्तक्षेप कर कार्रवाई करने की मांग की।

इस अवसर पर उपस्थित जन

यहां समिति अध्यक्ष चंपा मेहता, साह, लक्ष्मी साह, पूजा बोरा, लता रौतेला, अंजू मेहता, मुन्नी देवी, पूजा साह, कमला देवी, प्रेमा साह,आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *