लखनऊ बीमा संस्थान ने सी वी कॉन्वेंट स्कूल में Role of Youth in Spreading Life Insurance विषय पर लोकल सेमिनार किया आयोजित
लखनऊ बीमा संस्थान द्वारा सी वी कॉन्वेंट स्कूल मोहनलालगंज में Role of Youth in Spreading Life Insurance विषय पर लोकल सेमिनार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थियों, शिक्षकों के साथ-साथ लखनऊ बीमा संस्थान के पदाधिकारी,जीवन बीमा एवं गैर जीवन बीमा क्षेत्र से जुड़े अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। सर्वप्रथम विद्यालय के प्रबंधक मारुत कुमार शुक्ला द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया उसके उपरांत लखनऊ बीमा संस्थान के सचिव यू.पी.सिंह ने श्रोताओं को लखनऊ बीमा संस्थान द्वारा किए जा रहे कार्यकलापों के बारे में विस्तार से बताया। उसके उपरांत डीपीएस राठौर अवकाश प्राप्त मंडल प्रबंधक, भारतीय जीवन बीमा निगम ने विद्यार्थियों को बताया कि बीमा क्या है और विद्यार्थी इसको लेकर किस प्रकार अपना कैरियर बना सकते हैं साथ ही सामाजिक सुरक्षा प्रदान कर सकते हैं। इसके उपरांत शिवकुमार अवकाश प्राप्त प्रबंधक भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को बताया गया कि बीमा क्षेत्र में रोजगार के अनेक अवसर उपलब्ध है इसमें अन्य कार्यों के साथ-साथ आप अभिकर्ता के रूप में कार्य कर अपने परिवार की आर्थिक मदद तो करते ही है साथ में सामाजिक दायित्व को भी पूरा करते हैं। अंत में लखनऊ बीमा संस्थान के सहसचिव देवेंद्र मिश्रा ने विद्यार्थियों को बताया कि लखनऊ बीमा संस्थान जो कि भारतीय बीमा संस्थान मुंबई से सम्बद्ध है। यह लाइसेंसिएट एसोसिएट और फेलोशिप डिप्लोमा के साथ-साथ डिग्री भी प्रदान करती है। वैश्वीकरण के दौर युवाओं को संबंधित विषयों का पूर्ण ज्ञान होना चाहिए। किसी भी प्रोडक्ट को बेचते या खरीदते समय उसके नफा और नुकसान का पूर्ण ज्ञान होना चाहिए। आज के दौर में बीमा क्षेत्र एक ऐसा क्षेत्र है जहां पर रोजगार की अपार संभावनाएं हैं इसको देखते हुए भारतीय बीमा संस्थान अपने सम्बद्ध संस्थाओं के माध्यम से विद्यार्थियों एवं युवाओं को जागरुक कर रही है। अंत में काउंसिल मेंबर अजय डोभाल द्वारा विद्यार्थियों शिक्षकों एवं विद्यालय प्रबंधन का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष रूप से सर्वजीत सिंह बोरा अवकाश प्राप्त उप प्रबंधक यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी, सईदुल हक अवकाश प्राप्त प्रशासनिक अधिकारी यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी एवं एस एन दीक्षित भारतीय जीवन बीमा निगम मंडल कार्यालय लखनऊ का विशेष योगदान रहा।