शिक्षक पर पांचवीं की छात्रा से छेड़छाड़ का आरोप, निलंबन का आदेश जारी
Teacher accused of molesting fifth class student, suspension order issued
स्याल्दे ब्लॉक के एक स्कूल में पढ़ाने वाले शिक्षक पर पांचवीं की छात्रा से छेड़छाड़ का आरोप लगा है। मामले में देघाट पुलिस ने पॉक्सो और एससीएसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
शिक्षक के खिलाफ निंलबन की कार्यवाही
डीएम की ओर से मामले का संज्ञान लेते हुए शिक्षक के खिलाफ निंलबन की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस के मुताबिक ब्लॉक निवासी एक व्यक्ति ने 15 मई को ब्लॉक के एक गांव निवासी व्यक्ति ने तहरीर दी थी। आरोप लगाया था उनकी 11 साल की बेटी पांचवी कक्षा में पढ़ती है। उसी विद्यालय के आरोपी शिक्षक नाथु सिंह ने 13 मई को बेटी के साथ छेड़छाड़ की।
शिक्षक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी देवेंद्र पींचा के निर्देश पर छात्रा के न्यायालय में बयान दर्ज कराए गए। बयानों के आधार पर पुलिस ने शिक्षक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया। मामले की जांच रानीखेत कोतवाली में तैनात एसआई हेमा कार्की को दी गई है। अब आरोपी के खिलाफ एससीएसटी एक्ट की धारा को बढ़ाया गया है। वहीं, अब डीएम आलोक कुमार पांडेय ने शिक्षा विभाग को आरोपी शिक्षक को निलंबित करने के आदेश जारी किए गए हैं।