उत्तम रतूड़ी का आकस्मिक निधन गुरिल्ला परिवार के लिए अपूरणीय क्षति
आज दिनांक 21/8 /2024 को मीडिया प्रभारी अनिल भट्ट और जिला महामंत्री महावीर सिंह रावत एवं दिनेश प्रसाद गैरोला जिला अध्यक्ष टिहरी ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से सभी गुरिल्लाओँ को बताया कि हमारे बीच उत्तम रतूड़ी का आकस्मिक निधन का समाचार काफी दु:खद है।
गुरिल्लाओं के लिए अपूर्णीय क्षति
यह गुरिल्लाओं के लिए अपूर्णीय क्षति है। रतूड़ी उत्कृष्ट, एवं मिलनसार, दयालु, व्यक्ति थे और उन्होंने गुरिल्ला आंदोलन में हमेशा बढ़ चढ़ कर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है । वह देहरादून से लेकर दिल्ली जंतर मंतर में आंदोलन में कई दिनों तक डटे रहे। आज हमने अपने एक सक्रिय कार्यकर्ता को खो दिया है उनके कार्यों में लिए उन्हें सदैव याद किया जाएगा । उनका आकस्मिक निधन गुरिल्ला परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है
शोक संवेदनाएं व्यक्त की जाएगी
असमय दिवंगत हुए गुरिल्ला परिवार का सपूत गुरिल्लाओं की स्मृतियों में सदैव याद किया जाएगा और आने वाले समय में जो हमारी 22 अगस्त को भोलू भरदारी पार्क कीर्तिनगर नगर में मीटिंग होगी दिवंगत आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखकर शोक संवेदनाएं व्यक्त की जाएगी । और हम सब ईश्वर से प्रार्थना करंगे की पुण्यात्मा को शांति व स्वजन को दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।