यातायात, ड्रग्स, अपराधों को लेकर पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड अभिनव कुमार ने कही ये बात, जानें
अल्मोडा , पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड अभिनव कुमार ने आज अल्मोड़ा मे एक प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा कि समस्त पर्वतीय जनपदों में यातायात का दबाव बढ़ा है साथ ही पर्यटन मे भी वृद्धि हुई है ।
पुलिस को यातायात मे कुछ नया करने की जरूरत
अब पुलिस को यातायात मे कुछ नया करने की जरूरत है जिसमें पार्किग की ज्यादा से ज्यादा जरूरत है। पार्किंग के लिये विभिन्न सम्भावित क्षेत्रों से धन जुटाया जायेगा । प्रदेश मे सड़क दुर्घटनाओं मे बड़ी वृद्धि हो रही है जिसे रोकना जरूरी है उन्होंने कहा कि , दो पहिया वाहनो में हैलमेट पहनना जरूरी है । इसके लिये सी सी टी वो कैमरों की संख्या बढ़ाई जायेगी।
ड्रग्स को लेकर पेरेंट्स गार्जन व शिक्षक से अपील
ड्रग्स को लेकर पेरेंट्स गार्जन व शिक्षक से अपील की गई है कि वह ड्रग्स ममलो पर समय पर सूचित करे , ताकि उनके बच्चों की काउन्सलिंग की जा सके ।उन्होंने कहा कि ड्रग्स के पीछे जो बड़े लोग है इनके साथ , पुलिस कड़ाई से निपटेगी ।
अपराधों को लेकर भी पुलिस सजग
उन्होंने कहा ,कि महिलाओं के साथ अपराधों को लेकर भी पुलिस सजग है । अंकिता मामले मे पुलिस के सामने जो चुनौती थी इसका त्वरित संज्ञान लिया । बलात्कार के मामले में उन्होंने कहा कि अकसर बलात्कारी व पीड़िता आपसी जान पहचान वाले होते है । इसी कारण पुलिस को त्वरित कार्यवाही में कुछ अड़चन आती है। जिन स्थानों मे महिला अपराधों मे वृद्धि देखी जा रही है वहां महिलाओं को सुरक्षा देने में त्वरित कार्यवाही होगी , पीड़ित महिलाओं को न्याय देने मे पुलिस सदैव तत्पर है ।इस मामले मे त्वरित कार्यवाही हो इसकी व्यवस्था की गई है । ड्रग्स के मामलों मे यदि किसी को झूठा फंसाती है तो इस पर भी जांच होगी , पर ड्ग्स के सौदागरों को कतई नही छोड़ा जायेगा ।हमारी मित्र पुलिस अपने नागरिकों व पर्यटकों के लिये ही मित्र पुलिस है । अपराधियों के लिये स्पष्ट सन्देश है कि वह पुलिस को हल्के में ना ले ।
उत्तराखण्ड़ मे 15% पुलिस कर्मियों की कमी
उत्तराखण्ड़ मे 15% पुलिस कर्मियो की कमी है शीघ्र ही भर्ती होगी, पुलिस कार्य क्षमता प्रकरण में कैटीगरी बनाई जा रही है दिसमे तीन कैटेगरी बनाई जा रही है । राशनिंग मे भी मानक बनाये जा रहे हैं । पर्यावरण के संम्बन्ध मे भी पुलिस के इन्फ्रास्ट्रक्चर का ध्यान लिया जा रहा है । ड्रग्स के बड़े व्यपारियों के तार बाहरी प्रदेशो से जुड़ा है।
फर्जी रूप से बने दिव्यांग की जांच होगी
हल्द्वानी मे विकलांग प्रकरण मे उन्होंने कहा कि फर्जी रूप से बने दिव्यांग की जांच होगी। पुलिस वर्कलोड के सम्बन्ध में दबाव जरूर है। ग्रेट पे के सम्बन्ध में पुलिस को यू पी की तरह ही वेतनमान मिल रहे है।