uttarakhand july 2024 current affair (hindi): Uttarakhand current affair 2024
• मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 19 जुलाई को सचिवालय में पारिस्थितिकी को अर्थव्यवस्था से जोड़ने के लिए “उत्तराखण्ड सकल पर्यावरण उत्पाद सूचकांक” (जी.ई.पी) लॉच किया। जी.ई.पी का शुभारम्भ करने वाला उत्तराखण्ड पहला राज्य है। उत्तराखण्ड सकल पर्यावरण उत्पाद सूचकांक का आंकलन 04 मुख्य घटकों जल, वायु, वन और मृदा के आधार पर किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जी.ई.पी के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए एक प्रकोष्ठ बनाया जायेगा।
• उत्तराखंड के सीमांत इलाके में खतरनाक रसेल वाइपर सांप russell viper snake मिले हैं। विकासनगर के ढकरानी क्षेत्र में सर्प प्रजाति के सबसे जहरीले और खतरनाक सांपों में शुमार रसेल वाइपर के 26 संपोलों का जखीरा मिला है। अन्य सांपों से खतरनाक माने जाने वाला रसेल वाइपर भारतीय सांपों की तरह अंडे देने की बजाय सीधे बच्चे देता है, वो भी एक दो नहीं, बल्कि दर्जनों की संख्या में, जिससे जहरीले सांपों की संख्या दोगुनी हो जाती है।
• मुख्यमंत्री ने चम्पावत में आयोजित सेलिब्रेटिंग एप्पल हार्वेस्ट कार्यक्रम में वर्चुअल रूप से संबोधन किया।
• उत्तराखण्ड के प्रथम महाधिवक्ता श्री एल.पी. नैथानी का निधन
• मुख्यमंत्री ने नई दिल्ली स्थित उत्तराखण्ड सदन में ‘वो 17 दिन’ नामक पुस्तक का विमोचन किया। यह पुस्तक सिलक्यारा सुरंग में फंसे श्रमिकों पर आधारित है। पुस्तक के लेखक श्री राजीव रंजन सिंह है।
• बद्रीनाथ धाम के रावल पुजारी ईश्वर प्रसाद नंबूदरी का इस्तीफा मंजूर, 14 जुलाई से धाम के नए रावल अमरनाथ नंबूदरी पूजा अर्चना करेंगे।
• पांचवें ज्योतिर्लिंग केदारनाथ के मंदिर की तर्ज पर दिल्ली में 3 एकड़ भूमि पर श्री केदारनाथ धाम का भाव प्रतिकृति मंदिर बनेगा।
• देश की रक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर सैनिकों के आश्रितों को राज्य सरकार की ओर से दी जाने वाली अनुग्रह अनुदान राशि को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 10 लाख से बढ़ाकर ₹ 50 लाख करने की घोषणा की है।
• इंदिरा गांधी ओपन यूनिवर्सिटी ने भागवत गीता अध्ययन में मां कार्यक्रम शुरू किया।
• बैडमिंटन में लक्ष्य सेन एथलेटिक्स में सूरज पवार और परमजीत बिष्ट का पेरिस ओलंपिक के लिए चयन
• डॉक्टर चिन्मय पंड्या को मिला विवेकानंद अंतरराष्ट्रीय संबंध शांति पुरस्कार। वे गायत्री परिवार प्रतिनिधि एवं देव संस्कृति विश्वविद्यालय प्रतिकूलपति है।
• उत्तराखंड के प्राथमिक और अंत्योदय के लगभग 14 लाख राशन कार्ड धारकों को सरकारी राशन की दुकान में रियायती दरों पर नमक मिलेगा
• द्रोपदी का डांडा में पर्वतारोहण के दौरान मर गए पर्वतारोही के नाम पर मारा क्षेत्र की 11 अनाम चोटियों का नामकरण किया। जाएगा।
• उत्तराखंड के स्थानीय उत्पादों के अंब्रेला ब्रांड हाउस आफ हिमालयज़ के उत्पाद अमेजॉन में उपलब्ध होंगे। इसके मुख्य उत्पाद झंगोरा मडुवा आटा, चकराता की राजमा, मुनस्यारी की राजमा गहत जंगली सरसों के बीच भांग जरा हल्दी पाउडर पहाड़ी नमक फरान बरस चाय, चयूर का तेल व साबुन, कांडली चाय शहर प्राकृतिक हिमालय हर्बल मिश्रण, खुबानी, रामदाना कल भारत तूर दाल बासमती चावल दालचीनी आदि है।
• गन्ना उत्पादन में उधम सिंह नगर अव्वल हरिद्वार दूसरे स्थान पर: केंद्रीय सांख्यिकी विभाग की ओर से जारी गाने की क्रॉप कटिंग आंकड़े अनुसार
• उत्तरकाशी के मोरी ब्लॉक के साउंड सांगरी गांव में सोमेश्वर देवता के आषाढ़ मेला आयोजित, मेले में रांसो तांदी नृत्य किया गया।
• उत्तराखंड में होम स्टे को बढ़ावा देने को पर्यटन विभाग की ओर से तैयार किया गया होमस्टे बुकिंग पोर्टल uttarastays.com शुरू
• उत्तराखंड में 2024 में होंगे राष्ट्रीय खेल
• कर्ण प्रयाग रेल परियोजना में टनल बोरिंग मशीन TBM मशीनों के नाम- शिव और शक्ति
• 2024 से ही लागू होगी मुख्यमंत्री एकल महिला स्वरोजगार योजना; चयनित 18 से 50 वर्ष तक की महिलाओं को स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित कर उन्हें 75% सब्सिडी पर ऋण मुहैया कराने पर जोर दिया जाएगा।
• 15 जुलाई से खतौनी की प्रति ऑनलाइन उपलब्ध कराने की व्यवस्था शुरू
• गढ़वाल मंडल विकास निगम (जीएमवीएन) को मिला वाइब्रेंट विलेज में शामिल जादूँग गांव [उत्तरकाशी) को जीवंत करने की जिम्मेदारी; 1962 में भारत चीन युद्ध के दौरान कराया गया था खाली।
• गढ़वाल मंडल विकास निगम जीएमवीएन चमोली जिले में स्थित टिम्मण सैण मंदिर का भी कायाकल्प कराएगा।
• जमरानी (नैनीताल)और सौंग बांध (देहरादून) परियोजना पर सितंबर से शुरू किया जाएगा काम
• पेयजल पर्यटन विकास मत्स्य पालन व भुजल संवर्धन के लिए पिथौरागढ़ में थरकोट झील चंपावत में कोली ढेक झील, अल्मोड़ा में गगास नदी पर जलाशय का निर्माण किया जाएगा।
• धारचूला में काली नदी पर स्थित घटगाड़ नाले से भारत नेपाल पुल तक तटबंध का कार्य किया जाएगा।
• उत्तराखंड सरकार अरोमा पार्क विकसित करने के लिए निजी क्षेत्र को प्रोत्साहित करेगी। कुमाऊं मंडल के अंतर्गत काशीपुर में निर्माण अधीन अरोमा पार्क में लगने वाली इकाइयों को उत्पादन शुरू होने पर सब्सिडी विद्युत बिल में छूट समेत अन्य लाभ मिलने लगेंगे।
• उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के पहले लोकपाल प्रोफेसर एनएस भंडारी ने कार्यभार संभाला।
• उच्च हिमालय क्षेत्र के कीड़ा जड़ी और गुच्छी मशरूम को वन उपज की श्रेणी में लाने की हो रही तैयारी।