विद्यालय परेशान है अर्थशास्त्र विषय के अध्यापक नहीं होने के कारण।
सात साल से रिक्त है पद
अल्मोड़ा। जीआईसी आरासल्पड़ में सात साल से भी अधिक समय से प्रधानाचार्य का पद रिक्त है। प्रवक्ता के पास प्रधानाचार्य का प्रभार है। अर्थशास्त्र पढ़ाने के लिए एक भी शिक्षक तैनात नहीं है। शिक्षक के बगैर छात्र-छात्राओं को अर्थशास्त्र विषय का ज्ञान नहीं मिल रहा है।
सौ से अधिक विद्यार्थी परेशान
इस स्कूल में आरासल्पड़ समेत आसपास के कई गांवों से 100 से अधिक छात्र-छात्राएं ज्ञान प्राप्त करने आते हैं लेकिन शिक्षकों की कमी के कारण उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है। स्कूल में अर्थशास्त्र प्रवक्ता का पद रिक्त है। इस विषय में अतिथि शिक्षक की भी तैनाती नहीं है। इस कारण छात्र-छात्राओं को अर्थशास्त्र विषय की पढ़ाई करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
बोर्ड परीक्षार्थियों पर पड़ रहा है असर
खासकर बोर्ड परीक्षार्थियों की तैयारी पर असर पड़ रहा है। स्कूल में प्रधानाचार्य का पद रिक्त होने से एक प्रवक्ता को प्रधानाचार्य का अतिरिक्त प्रभार प्रभार दिया गया है। कार्यालयी काम के चलते कई बार संबंधित शिक्षक कक्षाओं में समय नहीं दे पाते हैं जिससे पढ़ाई पर असर पड़ रहा है।