Uttarakhand: लोगों को चूना लगाने वाली लुटेरी दुल्हन गिरफ्तार luteri dulhan arrested
उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है जहां पर काशीपुर की रहने वाली हिना रावत पर कई तरह के गंभीर आरोप लगे हैं इतना ही नहीं बल्कि इस महिला का अपराधिक इतिहास बड़ा लंबा चौड़ा रहा है जिसे देख कर हर कोई दंग रह गया। जानकारी के मुताबिक हिना रावत कभी दुल्हन के किरदार को निभाती थी तो कभी बिजनेसमैन बनकर लोगों को चूना लगाती थी। हालांकि महिला के ये कारनामे अब नहीं चल पाएंगे क्योंकि उधम सिंह नगर पुलिस ने हिना को गिरफ्तार कर लिया है। बताते चले जब महिला की गिरफ्तारी हुई तो उस समय वह दुल्हन के रूप में तैयार थी जिसके हाथों मे चूड़ा ,मेहंदी, माथे पर सिंदूर देख किसी को विश्वास नहीं हुआ कि इस महिला की अपराधिक लिस्ट इतनी लंबी हो सकती है।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर की रहने वाली हिना रावत ने रुद्रपुर के रहने वाले दीपक कक्कड़ को अपने प्रेम जाल में कुछ इस कदर फंसाया की दीपक को महिला से छुटकारा पाने के लिए पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवानी पड़ी। दरअसल दीपक ने बताया कि उससे महिला हाई कोर्ट की वकील बनकर मिली थी इस दौरान दोनों के बीच बातचीत हुई। इसके बाद महिला ने दीपक को अपने प्रेम जाल में फंसाकर करीब ₹5 लाख हड़प लिए इतना ही नहीं बल्कि महिला ने दीपक पर दबाव बनाकर उससे शादी भी की और फिर उसी के घर पर रहने लगी। हद तो तब पार हो गई जब महिला ने घर में रहने के बाद पूरे परिवार को प्रताड़ित करना शुरू किया और पैसे की डिमांड पूरी ना होने पर आत्महत्या जैसे मामलों में उन्हें फसाने की धमकी तक दे डाली। महिला को लेकर दीपक ने पुलिस को जो भी जानकारी दी थी वह सभी जांच में फर्जी निकली हालांकि पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी जिसमे महिला के पास गिरफ्तारी के दौरान 5 लाख नगद और फर्जी आधार कार्ड बरामद किए गए। पुलिस ने जब महिला से सख्ताई से पूछताछ की तो उन्हें पता चला कि यह महिला कोई साधारण महिला नहीं है बल्कि इसके खिलाफ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड के अलग-अलग थानों में कई सारे मुकदमे पंजीकृत है जो खुद को बचाने की फिराक में थी और विदेश भागना चाहती थी जिसके लिए महिला को 30 लाख रुपए की जरूरत थी इसीलिए उसने दीपक को अपने झूठे प्रेम जाल में फंसाने का पूरा षड्यंत्र रचा था। दीपक पर दबाव डालकर महिला ₹50000 की फिरौती भी मांग रही थी तभी पुलिस ने उसे दबोच लिया।
औरत एक नाम अनेक
ठग महिला कभी अपना नाम हिना रावत बताती थी तो कभी निकिता और कभी अंकिता इस तरह से वह लोगों को ठगी का शिकार बनाती थी । हिना रावत खुद को सफल बिजनेसमैन बताती थी तो कभी एक झटके में अपना नाम और काम दोनों बदल देती थी। हिना लोगों को नए-नए बिजनेस में निवेश का झांसा देकर साझेदारी पेश करती थी जिसके झांसे में फंसकर लोग अपनी जमा पूंजी तक गवा देते थे। लोगों को व्यापारिक सौदों का लालच देकर उनसे मोटी रकम वसूलने वाली हिना उन्हें चूना लगाकर गायब हो जाती थी। इसके अलावा हिना रावत खुद को ठेकेदार बतकार लोगों से सरकारी और निजी परियोजनाओं के बड़े-बड़े कॉन्ट्रैक्ट दिलाने का दावा करती थी तथा प्रोजेक्ट शुरू करने के लिए या फिर टेंडर दिलाने के नाम पर सिक्योरिटी डिपॉजिट अग्रिम भुगतान के रूप में मोटी रकम वसूल लेती थी।
हिना खुद को बताती थी हाई कोर्ट का एडवोकेट
हिना खुद को हाई कोर्ट का एडवोकेट बताकर नामी वकीलों के नाम का इस्तेमाल करती थी और कोर्ट के कामों को निपटाने का झांसा देकर उनसे अच्छे खासे पैसे वसूल लेती थी। इसके अलावा हिना मैट्रिमोनियल साइट पर खुद को अविवाहित और योग्य दुल्हन के रूप में पेश करती थी जो लोगों को प्रेम जाल में फंसाकर शादी करती थी फिर उन्हे बलात्कार के झूठे मुकदमे मे फंसाकर मोटी रकम वसूलती थी । हिना रावत पुलिस से बचने के लिए अपना मोबाइल फोन और सिम कार्ड को अक्सर बदला करती थी।
हिना पर इतने मुकदमे है दर्ज
० साल 2018 में धारा 380 भादवि थाना मुखानी जनपद नैनीताल मे हिना के खिलाफ मामला दर्ज
० साल 2020 में धारा 386/388/389 भादवि कोतवाली मुरादाबाद उत्तर प्रदेश
० साल 2021 में धारा 384/504/506/34 भादवि थाना काशीपुर उधम सिंह नगर
० साल 2021 में धारा 323/406/420/506/120बी भादवि थाना ट्रांजिट कैम्प उधम सिंह नगर
० साल 2022 में धारा 384/506 भादवि थाना डिडोली जनपद अमरोहा उत्तर प्रदेश
० साल 2022 में धारा 420 भादवि थाना काशीपुर उधम सिंह नगर
० साल 2024 में धारा 384/386/420/504 भादवि थाना रुद्रपुर जनपद उधम सिंह नगर
०साल 2025 में धारा 386/420/504 भादवि थाना रुद्रपुर जनपद उधम सिंह नगर