अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी कार, दो की मौत

Accident (photo) free image.com

अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी कार, दो की मौत

अल्मोड़ा में आज एक बड़ा हादसा हो गया। यहां थाना लमगड़ा क्षेत्र अंतर्गत चौकी जैंती के जवाहरनेड़ी के पास रविवार को एक दर्दनाक हादसे में एक स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।

दो लोगों की मौत

हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है। वाहन बक्सवाड़ गांव से जवाहरनेड़ी की ओर जा रहा था। सूचना मिलते ही थाना लमगड़ा की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू अभियान चलाकर घायलों को खाई से बाहर निकाला। दुर्घटना में 37 वर्षीय पान सिंह बिष्ट निवासी ग्राम बक्सवाड़ और 57 वर्षीय मेहरबान सिंह करायत निवासी ग्राम सुरचौरा की मौत हो गई।

घायल का उपचार जारी

दोनों की मृत्यु क्रमशः मौके पर और अस्पताल में इलाज के दौरान हुई। वहीं 19 वर्षीय राहुल राय निवासी ग्राम बक्सवाड़ गंभीर रूप से घायल है और उसका उपचार जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *