मौसम विभाग ने आज से 21 जून तक प्रदेश में कहीं-कहीं बारिश, ओलावृष्टि और झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना जताई है, जबकि कल से 19 जून तक राज्य में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और 60 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवाएं चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने मौसम में बदलाव को देखते हुए चारधाम यात्रियों से विशेष सतर्कता बरतने को कहा है।