आप ने दिया कांग्रेस मेयर प्रत्याशी भैरव गोस्वामी को समर्थन

आप ने दिया कांग्रेस मेयर प्रत्याशी भैरव गोस्वामी को समर्थन

आज अल्मोड़ा जिले के कचहरी बाज़ार में आम आदमी पार्टी के यूथ विंग जिला अध्यक्ष दानिश कुरैशी के नेतृत्व में निकाय चुनाव में कांग्रेस मेयर प्रत्याशी भैरव गोस्वामी को आम आदमी पार्टी युवा मोर्चा अल्मोड़ा टीम ने अपने कई दर्जनों साथियों के साथ अपना समर्थन दिया ।

कांग्रेस का करेगी समर्थन

इस मेयर चुनाव में आम आदमी पार्टी अल्मोड़ा अपना प्रत्याशी  किसी कारण नहीं उतार पाई। आम आदमी पार्टी के यूथ विंग जिला अध्यक्ष दानिश कुरैशी ने कहां की आम आदमी पार्टी अल्मोड़ा युवा मोर्चा टीम तन मन धन से कांग्रेस प्रत्याशी भैरव गोस्वामी का पूर्ण रूप से समर्थन करेगी।
भैरव गोस्वामी पूर्व में भी व्यापार मंडल अध्यक्ष पद पर रह चुके है उन्हें अल्मोड़ा जिले की मूलभूत समस्याएं आम जनमानस की सेवा और उनकी समस्या का समाधान हमेशा से ही करते आए है।

कार्यक्रम में उपस्थित जन

सादिक कुरैशी फहीम कुरैशी, अनास कुरैशी, जुबेर कुरैशी, दिलशाद अंसारी मनव्वर अंसारी, वसीम अंसारी, दीपक भट्ट, अमित भट्ट, गिरीश भट्ट, पवन टम्टा, निक्कू बिष्ट, सिकन्दर आजम,भास्कर जोशी, पारस खतरी, दिलवार कुरैशी, अनस कुरैशी, अदनान कुरैशी, हिमांशु भट्ट, करण जोशी, भावेश बिष्ट, अभिषेक बिष्ट, आदित्य नारायण, ताजीम कुरैशी, निशाद अनसारी, सावन कुमार, मोहित कुमार,पवन टम्टा, सौरभ बिष्ट, अजय बिष्ट, मोहिसन अंसारी आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *