तीन साल बीत जाने के बाद भी नहीं मिल पाया कनारीछीना प्राथमिक अस्पताल भवन निर्माण कार्य के लिए बजट
अल्मोड़ा -रीठागाड़ क्षेत्र का कनारीछीना प्राथमिक अस्पताल भवन को तीन साल बीत जाने के बाद भी बजट नहीं मिल पाया।रीठागाड़ क्षेत्र का ये कनारीछीना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र 66साल पुराना अस्पताल है।रीठागाड़ी दगड़ियों संघर्ष समिति ने इस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की जगह पर प्राथमिक अस्पताल की मांग के लिए सन 2018 व सन 2020में बेरीनाग अल्मोड़ा सड़क मार्ग को चक्काजाम करके घंटों बंद करके इस प्राथमिक अस्पताल के लिए जिला अधिकारी की टीम व स्वास्थ्य विभाग की टीम के आश्वासन देकर सन 2021में पूर्व विधायक रघुनाथ चौहान ने दो करोड़ सोल्ह लाख की मंजूरी दी रीठागाड़ क्षेत्र के कनारीछीना प्राथमिक अस्पताल भवन निर्माण कार्य शुरू होने लोगों में खुशी की लहर दौड़ आई लेकिन चंद दिनों के बाद कनारछीना प्राथमिक अस्पताल भवन निर्माण बंद हो गया।रीठागाडी़ दगड़ियों संघर्ष समिति के सदस्यों ने शासन प्रशासन गुहार लगाई लेकिन तीन साल बीत गए अस्पताल भवन निर्माण कार्य के लिए बजट पारित नहीं हो पाया।इधर प्रताप सिंह नेगी रीठागाड़ी दगड़ियों संघर्ष समिति के अध्यक्ष ने बताया कनारीछीना प्राथमिक अस्पताल के भवन न होने से आयुर्वेदिक डाक्टर व फार्मासिस्ट व ऐलोपैथिक डाक्टर धौलछीना अस्पताल में ऐटच है।आयुर्वेदिक डाक्टर व फार्मासिस्ट व ऐलोपैथिक डाक्टर धौलछीना में ऐटच होने से रीठा गाड़ क्षेत्र के छै से सात ग्राम पंचायत के गांवों के लोगों को अपने उपचार के लिए या तो धौलछीना अस्पताल जाना पड़ता या फिर सेराघाट अस्पताल जो पंद्रह से बीस किलोमीटर दूर है।