खाई में गिरी गाड़ी, एक शिक्षिका और एक शिक्षक की मौत
टिहरी से दुखद खबर सामने आई है। यहां दस सितंबर को बड़ा सड़क हादसा हो गया। जिसमें दो शिक्षकों की मौत हो गई। वहीं एक अध्यापिका गंभीर रूप से घायल हो गई।
जानें पूरा मामला
टिहरी जिले में हिंडोलाखाल थाना क्षेत्र में पलेठी के पास कार खाई में गिर गई। इस हादसे में कार में सवार तीन अध्यापको में से दो अध्यापकों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक महिला टीचर गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल टीचर को देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी ने अपनी गाड़ी से बेस हॉस्पिटल श्रीकोट श्रीनगर पौड़ी गढ़वाल भेजा गया है।
एक महिला टीचर की हालत गंभीर
हिंडोलाखाल थाना क्षेत्र के पलेठी के पास कार संख्या UK07 FR 6874 अनियंत्रण होकर सीधे खाई में गिर गई। इस हादसे में दो अध्यापक 46 साल के अर्जुन सिंह रावत पुत्र विजय सिंह रावत निवासी न्यू कॉलोलनी डांग, श्रीनगर गढ़वाल और 54 साल की अनीता नेगी पत्नी संतोष नेगी निवासी श्रीनगर की मौत हो गई। वहीं एक महिला टीचर गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल 45 वर्षीया टीचर अनीता ममगाईं पत्नी अविनाश ममगाईं निवासी अपर श्रीनगर को स्थानीय विधायक विनोद कंडारी अपनी कार से बेस हॉस्पिटल श्रीकोट ले गये। जहां महिला को भर्ती कराया गया है। अनिता ममगाईं की हालत गंभीर बनी हुई है।