चैकिंग के नाम पर व्यापारियों का शोषण बर्दाश्त नहीं, देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल अल्मोड़ा ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

नकली खोया एवं पनीर की पैकिंग के नाम पर व्यापारियों का शोषण बर्दाश्त नहीं

आज देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल अल्मोड़ा के नगर एवं जिला के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने नगर अध्यक्ष संजय साह ‘रिक्खू’ के नेतृत्व में जिलाधिकारी अल्मोड़ा से शिष्टाचार भेंट के साथ ज्ञापन सौंपा।

चैकिंग के नाम पर शोषण बर्दाश्त नहीं

जिलाधिकारी को ज्ञापन के माध्यम से नगर अध्यक्ष संजय साह ‘रिक्खू’ एवं जिला अध्यक्ष मनोज सिंह पवार ने अवगत कराया की हिंदुओं के पवित्र त्यौहार होली, दीपावली पर्व का विशेषकर व्यापारी वर्ग को वर्ष भर इंतजार रहता है। इन पवित्र त्यौहारों में व्यापारी का अच्छा व्यापार चलेगा। जिससे कि व्यापारी अपने परिवार का लालन-पालन अच्छी तरह कर सकेगा। वही अब जल्दी ही हिन्दू के भाईचारे का त्यौहार होली नजदीक आते ही खाद्य विभाग के उच्च अधिकारियों के द्वारी नकली खोया एवं पनीर की पैकिंग के नाम पर व्यापारियों की दुकानों में जाकर पूरे दल बल का रौब दिखाकर जिससे लगता है कि सबसे गुनाहगार व्यक्ति व्यापारी है। चैकिंग के नाम पर उसका शोषण किया जाता है।

आज तक अल्मोड़ा के किसी भी व्यापारी की शिकायत पकड़ में नहीं आई

जबकि पहाड़ी खोये से बनी बाल मिठाई का अपना एक अलग महत्व है। इसकी गुणवत्ता की वजह से अल्मोड़ा ही नहीं विदेशों में भी लोग बड़े चाव से इस बाल मिठाई का स्वाद चखते है। साथ ही बाल मिठाई को लेकर किसी भी व्यापारी की लिखित शिकायत नहीं है कि यह नकली खोए से बनी हो और पकड़ में आया हो। आगे कहा कि आज तक अल्मोड़ा के किसी भी व्यापारी की शिकायत पकड़ में नहीं आई है। जो नकली पदार्थों से मिठाई बनाकर बेच रहा है। लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रहा है। जिस पर कहा है कि ऐसे में ठीक त्यौहार के समय में ही जबरन खाद्य विभाग के उच्च अधिकारियों के द्वारा बेवजह पैकिंग के नाम का झूठा सहारा लेकर अल्मोड़ा के मिठाई, रेस्टोरेंट एवं होटल व्यापारियों का शोषण किया जाता है। जिसे देवभूमि व्यापार मण्डल किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं करेगा।

खाद्य विभाग के उच्च अधिकारी की होगी जिम्मेदारी

बताया कि अगर विभाग द्वारा बेवजह किसी व्यापारी के शोषण का मामला व्यापार मण्डल के पास आयेगा तो मजबूर देवभूमि व्यापार मण्डल को खाद्य विभाग के अधिकारियों के घेराव के लिए कदम उठाने पड़ेंगे जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी खाद्य विभाग के उच्च अधिकारी की होगी। जिस पर निवेदन किया है कि जब 1865 से आज तक नकली खोया से बनी मिठाई के एक भी दोषी की शिकायत खाद्य विभाग के उच्च अधिकारियों के पास नहीं आई है और ना ही कोई नकली मिठाई देता हुआ पकड़ा गया है तो ऐसे बेवजह ठीक त्योहार के ही समय चैकिंग के नाम पर व्यापारियों का शोषण क्यों? अगर खाद्य विभाग के उच्च अधिकारियों को बाहर से नकली मावे एवं पनीर लाने की गुप्त सूचना कहीं से मिली है तो उनको लोधिया बैरियर में गाड़ियों का सघन चेकिंग अभियान चलाना चाहिए जिससे कि नकली खोया, पनीर को लोधिया में ही पकड़ कर उक्त व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करनी चाहिए। जिससे कि स्वास्थ्य के खिलाफ खिलवाड़ करने वाले दुबारा ये दुस्साहस करने की हिम्मत न करे‌।

जिलाधिकारी अल्मोड़ा ने दिया आश्वासन

इस विषय पर देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल अल्मोड़ा के पदाधिकारियों को जिलाधिकारी अल्मोड़ा ने आश्वासन दिया है कि आगामी होली पर्व को ध्यान में रखते हुए बाहर से आने वाले खाद्य पदार्थों की जांच खाद्य विभाग द्वारा अल्मोड़ा से लगे सीमा चौकियों पर भी कराई जाएगी।

बैठक में उपस्थित जन

बैठक में देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल अल्मोड़ा नगर अध्यक्ष संजय ‘साह रिक्खू’,  जिला अध्यक्ष मनोज सिंह पवार, जिला कार्यकारी अध्यक्ष प्रमोद पवार ‘भीमा’, नगर महासचिव दीप चंद्र जोशी, जिला महिला उपाध्यक्ष वंदना वर्मा, नगर महिला उपाध्यक्ष मनु गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष हिमांशु बिष्ट, नगर उपाध्यक्ष दीपक जोशी, आनंद सिंह भोज, जिला संयुक्त महामंत्री कमल बिष्ट, जिला महामंत्री हिमांशु कांडपाल, जिला संगठन मंत्री नीरज थापा ‘बिट्टू’, जिला कोषाध्यक्ष गणेश जोशी ‘गुड्डू’, नगर कोषाध्यक्ष रोहित साह, जिला प्रभारी युसूफ तिवारी, जिला मंत्री दिनेश कांडपाल, दीपक बिष्ट, दीपक नायक, नगर उपसचिव जयप्रकाश पांडे, अमन टकवाल, जिला प्रचार मंत्री दिक्षित जोशी, मनीष मल्होत्रा, सुधीर गुप्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *