परचून की दुकान में बिक रही थी शराब, पुलिस ने किया गिरफ्तार
देवेन्द्र पींचा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा आगामी निकाय चुनावों के दृष्टिगत समस्त थाना/चौकी व एसओजी/एएनटीएफ प्रभारियों को जनपद में आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम व अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री पर अंकुश लगाने हेतु नियमित रुप से प्रभावी चैंकिग अभियान चलाकर नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के सख्त निर्देश दिये गये है।
अभियुक्त गिरफ्तार
अपर पुलिस अधीक्षक हरबन्स सिंह व सीओ अल्मोड़ा/रानीखेत विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष देघाट दिनेश नाथ महन्त के नेतृत्व में दिनांक 03/01/2025 को थाना देघाट पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान देघाट बाजार में परचून की दुकान पर अवैध रुप से शराब बेचने व पिलाते हुए पकड़े जाने पर दुकानदार संजय जोशी को अंतर्गत धारा 60/21 आबकारी अधिनियम में गिरफ्तार किया गया।
मौके पर दुकान से 04 पव्वे, 01 अध्धा मैकडॉवेल्स व्हिस्की, 04 पव्वे, 01 अध्धा रायल स्टेग व्हिस्की, 02 अध्धा ब्लेंडर्स प्राइड ,01 पव्वा 01 बोतल खुली हुई मैकडॉवेल्स रम, 01 बोतल खुली हुई बाकार्डी रम अंग्रेज़ी शराब व अन्य सामान बरामद किए गए।
अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वह सरकारी ठेकों से थोड़ा- थोड़ा करके शराब ख़रीद कर अपने दुकान में लोगों बेचता है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-
संजय जोशी पुत्र महेश चन्द्र जोशी निवासी ग्राम बरणाल भरसौली, देघाट जिला अल्मोड़ा
देघाट पुलिस टीम-
1-उ0नि0 आनन्द बल्लभ कश्मीरा
2-हे0कानि0 श्री मनोज पांडेय
3-कानि0 नीरज सिंह बिष्ट