एक सितंबर को सभी गुरिल्ला पहुंचेंगे देहरादून, होगा महा आंदोलन

एक सितंबर को सभी गुरिल्ला पहुंचेंगे देहरादून, होगा महा आंदोलन

कीर्तिनगर टिहरी गढ़वाल: गुरिल्ला संगठन के मीडिया प्रभारी द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई। अनिल भट्ट, और गुरिल्ला संगठन के जिला अध्यक्ष दिनेश प्रसाद गेरोला, और ब्लॉक अध्यक्ष हिम्मत सिंह, मेहरा उत्तम सिंह रतूड़ी, उपाध्यक्ष बृजमोहन गुसांई, सचिव  महावीर सिंह रावत जिला अध्यक्ष उत्तरकाशी चंपावत जिल्ला  अध्यक्ष ललित मोहन बगोली, महामंत्री महावीर सिंह रावत,गुरिल्ला संगठन के एक दर्जन से अधिक पदाधिकारीयों ने आज एक मीटिंग की गई।

दो बार हाईकोर्ट भी गुरिल्लाओं के पक्ष में सुना चुकी है फैसला

जो लोग इस मिटिंग में शामिल नहीं हो पाये हैं उनको ऑनलाइन मिटिंग के माध्यम से जोड़ा गया है और यहां निर्णय लिया गया है कि सभी जिलों के जिला अध्यक्षों और ब्लॉक अध्यक्षों द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि यदि सरकार या माननीय मुख्यमंत्री जी को ज्ञापनों के माध्यम से यह अवगत कराया जाएगा। कि आपने जो 29 दिसंबर 2023 को 18 सचिवों और मुख्य सचिव राधा रतूड़ी जी विभिन्न विभागों के उच्च अधिकारियों एवं गुरिल्ला प्रतिनिधिमंडल के साथ और अन्य गुरिल्ला स्वयंम सेवक वर्चुअल माध्यम से जुड़े थे । माननीय मुख्यमंत्री जी ने संबंधित सभी विभागों को निर्देशित किया था कि गुरिल्ला के विषयों को ध्यान में रखते हुए जो भी समाधान हो सकता है सरकार तुरंत कारवाई करेगी । इसका अनुपालन त्वरित किया जाएगा। जबकि दो बार नैनीताल हाईकोर्ट का भी फैसला गुरिल्लाओं के पक्ष में सुना चुकी है।

8 माह में बीत जाने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही

जबकि माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देशों और हाईकोर्ट की भी अवहेलना की जा रही है माननीय मुख्यमंत्री जी के आदेशों के बाद भी कुछ नहीं हुआ 8 माह में बीत जाने के बाद भी  गुरिल्लाओं के पक्ष में कोई कार्रवाई नहीं हुई है गुरिल्ला 18 सालों से अपनी मांगों को लेकर सडकों पर आंदोलन कर रहा है काफी लंबा समय हो गया है यदि माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा 30 अगस्त तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो गुरिल्ला 1 सितंबर को देहरादून कूच करेगा और 2 सितंबर को मुख्यमंत्री आवास घेराव करेगा।  प्रदेश के 19881 गुरिल्ला और अन्य आश्रित सहित 20,000 गुरिल्ला देहरादून कूच करेगा और अपने तमाम पदाधिकारी के साथ गुरिल्ला  सी एम आवास के बाहर अनिश्चितकालीन धरने के लिए बैठ जाएगा।

1 सितंबर को सभी गुरिल्ला पहुंचे देहरादून

यहां गुरिल्लाओं ने आर पार की लड़ाई लड़ने का निर्णय लिया है कि इस आंदोलन में तब तक नहीं उठेंगे। जब तक हमारे  मुख्यमंत्री शासनादेश और जीओ जारी नहीं कर देते हैं गुरिल्ला इस आंदोलन को आर पार और निर्णायक लडने के मोड़ में हैं। चाहे इसमें अपनी जान की बाजी क्यों न लगानी पड़ जाय। आत्मदाह जैसा निर्णय लेना पड़े, सरकार जाए लाठियां भाजे गोलियां चलाए जो भी करें, परंतु गुरिल्ला अपनी मांगों को बिना मंगवाए बगैर आंदोलन से नहीं हटेगा। चाहे सरकार कुछ भी कर ले संगठन के पदाधिकारी द्वारा सभी गुरिल्लाओं को निर्देशित  किया है कि इस महा आंदोलन को सफल बनाने के लिए प्रदेश से जो बाहर अन्य राज्यों  में रोजगार के लिए जा रखे हैं उनको भी सूचना दी जा रही है कि 1 सितंबर को सभी गुरिल्ला देहरादून पहुंचे और रोज-रोज के इस झूठे आश्वासन से इस बार आर – पार मोड़ में इस आंदोलन को लड़ा जाय, अब देखना है कि सरकार गुरिल्लाओं के इस महा आंदोलन में सरकार क्या रूख अपनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *