लमगड़ा में पेयजल लाइन में अवैध कनेक्शन के आरोप को लेकर व्यापार मंडल ने डीएम को सौंपा ज्ञापन
.
लमगड़ा बाजार में पेयजल समस्याओं को लेकर व्यापार मंडल मुखर हो गया है। मंगलवार को देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल से जुड़े व्यापारियों ने डीएम को ज्ञापन सौंप क्षेत्र में जल्द पानी की समस्या को दूर करने और अवैध कनेक्शनों की जांच की मांग उठाई। मांग पूरी नहीं होने आंदोलन की चेतावनी दी।

पेयजल की समस्या और भी अधिक हो जाती है विकराल
ज्ञापन में व्यापारियों ने कहा कि लंबे समय से लमगड़ा बाजार समेत पूरे क्षेत्र में पेयजल की समस्या बनी हुई है। गर्मी के दिनों में यहां पेयजल की समस्या और भी अधिक विकराल हो जाती है। कहा कि मामले को लेकर पूर्व में प्रशासन को अवगत कराया गया था, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। वहीं, व्यापारियों ने आरोप लगाया कि पानी की लाइन में कई अवैध कनेक्शन लगे है। जिस कारण पानी की समस्या और अधिक बढ़ गई है।
जांच की उठाई मांग
व्यापारियों ने क्षेत्र में पेयजल की उचित व्यवस्था करने और अवैध कनेक्शनों की जांच करने की मांग उठाई। मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। यहां ज्ञापन सौंपने वालों में लमगड़ा व्यापार मंडल अध्यक्ष शुभम कपकोटी, महामंत्री संजय सिंह बिष्ट समेत कई व्यापारी मौजूद रहे।