सेराघाट में दो दिवसीय मकरसंक्रांति मेले का हुआ शुभारंभ
अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, बागेश्वर के सीमांत एरिया सेराघाट बीणेस्वर महादेव मंदिर में दो दिवसीय मकरसंक्रांति मेले का शुभारंभ हो गया है।
हर वर्ष दो दिवसीय मेला होता है आयोजित
बताते चलें कि सरयू नदी व जैंगन नदी के तट पर ये प्राचीन बीणेस्वर महादेव मंदिर में हर साल दो दिवसीय मकर संक्रांति मेला होता है इस साल भी दो दिवसीय मकरसंक्रांति मेले का शुभारंभ हो गया है। अलग-अलग लोकप्रिय लोक कलाकारों के द्बारा अलग अलग-अलग प्रकार के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन व अलग अलग प्रकार के स्टॉल व सरयू नदी में नाव में बैठकर आंनद लेने का तांता लगा है।
झोड़ा चांचरी का भी होगा आयोजन
इधर मेला कमेटी के द्वारा कल क्षेत्रीय मात्र शक्ति व क्षेत्रीय लोकप्रिय लोककलाकार के द्धारा कुमाऊं पिछौड़ व नाक में नथ कुमाऊं पोषाक के कुमाऊं कल्चर में झोड़ा चांचरी का भी आयोजन किया जाएगा।
जताया आभार
ये मेला अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ बागेश्वर के सीमांत एरिया के 60 से भी ज्यादा गांवों के लोगों के द्वारा हर साल धूमधाम से मनाया जाता है। इस मेले अल्मोड़ा पिथौरागढ़ बागेश्वर के सीमांत एरिया के किसान व कास्तकारों के द्बारा अलग अलग-अलग चीजें देखने को मिलती है।
प्रताप सिंह नेगी समाजिक व लोकसंगीत के प्रेमी ने बीणेस्वर महादेव मंदिर के कमेटी के पदाधिकारियों की प्रशंसा करते हुए उनका आभार जताया।