उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने यह परीक्षा की स्थगित :: UKPSC
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने प्रवक्ता संवर्ग परीक्षा की स्थगित। उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग UKPSC ने उत्तराखण्ड विशेष अधीनस्थ शिक्षा (प्रवक्ता संवर्ग ‘समूह-ग’) सेवा (सामान्य शाखा एवं महिला शाखा) परीक्षा-2024मा० आयोग द्वारा उक्त संशोधित नियमावली पर विचार किया गया। सम्यक् विचारोपरान्त मा० आयोग द्वारा लिये गयेनिर्णयानुसार उत्तराखण्ड विशेष अधीनस्थ शिक्षा (प्रवक्ता संवर्ग, समह-ग) सेवा (सामान्य शाखा एवं महिला शाखा) परीक्षा-2024 के सापेक्ष दिनांक 27 अप्रैल, 2025 को निर्धारित स्क्रीनिंग परीक्षा अग्रिम आदेशों तक स्थगित की जाती है।
