तेज़ रफ्तार बाईक से यूट्यूब की मौत
उत्तराखंड। प्रदेश में इन दिनों बड़ी संख्या में सड़क दुर्घटना के मामले सामने आ रहें है। वहीं ऋषिकेश में रामा पैलेस के निकट एक सड़क हादसे में युवक की दर्दनाक मौत हो गई है। जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है। जिसे उपचार के लिए एम्स में भर्ती कराया गया है। ऋषिकेश कोतवाली पुलिस के मुताबिक देर रात यूटूबर यश प्रजापति निवासी कैनाल रोड श्यामपुर अपने दोस्त ऋषि कुशवाहा के साथ बाइक पर इंद्रमणि बडोनी चौक की ओर जा रहा था। रामा पैलेस के निकट एक कार से अचानक बाइक की भिड़ंत हो गई।इस घटना में बाइक के परखच्चे उड़ गए और बाइक चला रहे यश प्रजापति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि बाइक पर पीछे बैठे ऋषि कुशवाहा को गंभीर हालत में लोगों ने सरकारी अस्पताल उपचार के लिए भेजा। जहां हालत गंभीर होने की वजह से ऋषि कुशवाहा को एम्स रेफर कर दिया गया।
बता दें कि प्रदेश में 78 प्रतिशत हादसे ओवरस्पीड के चलते हो रहे हैं। पिछले 9 महीने में कुल 643 लोगों की मौत हो गई। ये सभी लोग ओवरस्पीड के चलते हादसे का शिकार हुए।
फिलहाल एम्स में ऋषि कुशवाहा की हालत स्थिर बनी हुई है।वही प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि बाइक की रफ्तार काफी तेज थी। जिस वजह से यह सड़क हादसा हुआ है। पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की जांच पुलिस ने शुरू कर दी है।वही जानकारी के मुताबिक यश प्रजापति बाइक राइडर था। जो अपनी बाइक से संबंधित वीडियो यूट्यूब पर अपलोड करके लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करता था।