Uttarakhand दिनभर की प्रमुख खबरें

Uttarakhand दिनभर की प्रमुख खबरें

•महाशिवरात्रि पर ओंकारेश्वर मंदिर में विश्व प्रसिद्ध भगवान केदारनाथ के कपाट खुलने की तिथि तय की जाएगी। मंदिर समीति ने इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली है।

• कर्नाटक उच्च न्यायालय ने जन्म प्रमाण पत्र में हेराफेरी करने के आरोप में बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन, उनके परिवार और उनके कोच यू विमल कुमार द्वारा दायर याचिकाओं को खारिज कर दिया है।

• हरिद्वार पुलिस ने नौकरी के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले शातिर ठग को गिरफ्तार किया। आरोपी ने फर्जी लेटर पैड, नकली ईमेल आईडी व एडिट की हुई मोहर का इस्तेमाल कर पूर्व मकान मालिक से ₹3.70 लाख ठगे। हरिद्वार पुलिस ने PC, लैपटॉप, फर्जी नियुक्ति पत्र व विभागों की नकली मोहरें बरामद कीं।

• मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज पौड़ी के दुगड्डा पार्क में तीन दिवसीय शहीद मेला का शुभारंभ किया। कार्यक्रम से पहले मुख्यमंत्री ने दुगड्डा में अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद, स्व. बलदेव सिंह आर्य और स्व. भवानी सिंह रावत की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की।

• हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र के नवाड़ सैलानी फतेहपुर इलाके में एक पूर्व फौजी ने नशे में धुत होकर अपने ही परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया। उसने दराती से पत्नी का सिर फोड़ दिया। वहीं बचाव में आए बेटे पर वार कर बाये हाथ की अंगुली काट दी। इसके बाद दो गैस सिलिंडरों में आग लगाकर परिवार को जिंदा फूंकने का प्रयास किया। उन्होंने भागकर जान बचाई।

• राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) और मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज राजभवन में राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा बनाई गई कॉफी टेबल बुक ‘श्री केदारनाथ जी क्षेत्र में आपदा प्रबंधन पर एक और प्रयास’ का विमोचन और यूएसडीएमए के डैशबोर्ड का लोकार्पण किया।

• नैनीताल में परमवीर चक्र विजेताओं की वीरता से परिचित कराने के लिये ‘परमवीर चक्र कॉरीडोर’ बनाया जायेगा।

•पौड़ी: तहसील श्रीनगर क्षेत्र में अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण की शिकायतों पर प्रभावी कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान के निर्देशानुसार तहसील प्रशासन श्रीनगर एवं जिला खान अधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। जिला खान अधिकारी राहुल नेगी ने बताया कि गठित टीम द्वारा विभागीय कर्मचारियों के साथ कई स्थलों पर अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण को लेकर सघन निरीक्षण एवं कार्रवाई की गई है।

• दून विश्वविद्यालय ने अपनी शैक्षणिक और अनुसंधान क्षमताओं को बढ़ाने के लिए दो महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं। इन समझौतों के तहत, विश्वविद्यालय ने उत्तराखंड में स्थित ऑकलैंड विश्वविद्यालय और उत्तरांचल ग्रामीण बैंक के साथ साझेदारी की है।

• उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा है कि उत्तराखंड सरकार, राज्य के दूरदराज क्षेत्रों के शिक्षण संस्थानों को गोद लेकर उन्हें विकसित करेगी। उन्होंने इस प्रयास में सीएसआर की भूमिका को रेखांकित किया। उन्होंने सीएसआर संगठनों से राज्य के विकास में सक्रिय भागीदारी की अपील की ।

• उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड द्वारा चयनित 1314 नर्सिंग अधिकारियों को दो सप्ताह के भीतर नियुक्ति दी जाएगी। इन नर्सिंग अधिकारियों को प्रदेश के पांच राजकीय मेडिकल कॉलेजों और राजकीय कैंसर संस्थान हल्द्वानी में रिक्त पदों पर तैनात किया जाएगा। इस प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए विभागीय अधिकारियों को सभी औचारिकताएं पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *