नंदा देवी परिसर अल्मोड़ा में हरित योग का हुआ आयोजन
आज, गुरुवार को 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस से पूर्व के कार्यक्रम के अंतर्गत नंदा देवी परिसर अल्मोड़ा में हरित योग का आयोजन जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी अल्मोड़ा डॉक्टर गणेश चंद्र उपाध्याय के निर्देशन में किया गया।
योग के लिए दिखा अपार उत्साह
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नगर के प्रथम व्यक्ति मेयर अजय वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। उनके साथ ही विशिष्ठ अतिथि संजय शाह नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष भी योग कार्यक्रम में उपस्थित थे। योग कार्यक्रम में अल्मोड़ा योग नीलयम से योग करने वाले बच्चे आयुर्वेद विभाग के योग अनुदेशक एवं नंदा देवी परिसर के आसपास रहने वाले निवासियों ने बड़े उत्साह के साथ प्रतिभाग किया।
साधु संतों ने भी योग कार्यक्रम में किया प्रतिभाग
इनके साथ ही नंदा देवी परिसर में उपस्थित साधु संतों ने भी योग कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में मेयर अजय वर्मा द्वारा जनमानस को योग करने के लिए प्रोत्साहित किया गया, एवं 11वीं अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी गई। उनके साथ ही संजय शाह नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष द्वारा भी जनमानस को योग करने हेतु अपना संदेश दिया गया। इस योग कार्यक्रम में को डॉक्टर गीता पुनेठा वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी आयुष विंग जिला चिकित्सालय अल्मोड़ा के मार्गदर्शन में संपन्न कराया गया।
योग कार्यक्रम में इन सभी ने दिया अभूतपूर्व योगदान
कार्यक्रम में विभाग की ओर से जिला स्तरीय नोडल डॉक्टर अनुपम त्यागी एवं अपर जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ मोहम्मद शाहिद ने अपना अभूतपूर्व योगदान दिया। इस कार्यक्रम को सफल आयोजित करने में डॉ० पंकज वर्मा, डॉ० दीपिका धर्म सत्तू,समेत समस्त फार्मेसी स्टाफ ,योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा सहायक, पंचकर्म सहायक, योगा अनुदेशक, समस्त चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने अपना योगदान दिया।