क्वारब से भारी वाहनों के आवागमन में रोक से बढ़ी महंगाई

क्वारब से भारी वाहनों के आवागमन में रोक से बढ़ी महंगाई

कुमाऊं के तीन जिलों की लाइफलाइन एनएच 109 पर क्वारब की पहाड़ी से लगातार हो रहे भूस्खलन से नई समस्या खड़ी हो गई है। यहां से भारी वाहनों की रोक के बाद पिछले दो दिन में माल भाड़े में 70 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी हुई है। इससे अल्मोड़ा जिले में महंगाई बढ़ गई है। सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं।

भारी वाहनों के आवागमन में लगाई रोक

पुलिस प्रशासन ने क्वारब में लगातार हो रहे भूस्खलन को देखते हुए भारी वाहनों के आवागमन में रोक लगाई है। बागेश्वर, कौसानी और सोमेश्वर से हल्द्वानी को जाने वाले भारी मालवाहक वाहन कोसी से मजखाली और रानीखेत होते हुए हल्द्वानी जा रहे हैं। अल्मोड़ा से हल्द्वानी जाने वाले भारी वाहन-बेस तिराहा-पांडेखोला-कोसी के बाद रानीखेत होते हुए और सिकुड़ा बैंड-लमगड़ा शहरफाटक होते हुए मैदान की तरफ जा रहे हैं। भारी वाहनों को अतिरिक्त फेरा लगाकर अल्मोड़ा या अन्य स्थानों में पहुंचना पड़ रहा है। 

रोजमर्रा के सामान के दाम बढ़े 

इस कारण सब्जी, फल, दूध, अंडे, दाल, चावल, आटा और रोजमर्रा के सामान के दाम बढ़ गए हैं। लोगों को जरूरी सामान खरीदने के लिए जेब ज्यादा ढीली करनी पड़ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *