father’s Day पर SSJ यूनिवर्सिटी के कुलपति ने विद्यार्थियों के नाम दिया संदेश
फादर्स डे! फादर्स डे पर सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो सतपाल सिंह बिष्ट ने फादर्स डे पर विद्यार्थियों एवं शिष्यों के नाम दिए संदेश में कहा कि अपने माता-पिता के संघर्षों से कमाए धन को अनावश्यक जाया न होने दें। सही अर्थों में यही फादर्स डे होगा। उन्होंने आगे कहा कि विद्यार्थी अपने माता-पिता के संघर्षों को हमेशा याद रखें और कीमती समय को बर्बाद न होने दें। उन्होंने कहा कि माता- पिता तमाम कठिनाइयों का सामना कर अपने बच्चों के भविष्य निर्माण के लिए जीवन समर्पित कर देते हैं। प्रत्येक माता-पिता अपने बच्चों को जीवन में सर्वश्रेष्ठ देखना चाहते हैं, इसलिए हर विद्यार्थी की जिम्मेदारी है कि वे अपने माता- पिता के संघर्षमयी जीवन को याद रखते हुए कठिन परिश्रम करें।