लगातार बढ़ती जा रही नगर में चोरियां, दुकान के ताले तोड़ चोरों ने उड़ाई नगदी
अल्मोड़ा में आए दिन चोरी के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। लगातार हो रही चोरियों से स्थानीय लोगों में भय व आक्रोश व्याप्त है। पहली चोरी की घटना का खुलासा होने से पहले नगर में दूसरी चोरी की वारदातें सामने आ रही है।
जानें पूरा मामला
अल्मोड़ा नगर में चोरों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं अब खोल्टा से चोरी की खबर सामने आई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक नियर पीडब्ल्यूडी ऑफिस, लोअर माल रोड अल्मोड़ा में शुभम जनरल स्टोर से नगदी की चोरी हुई है। साथ ही चोरों ने शटर के दोनों लॉक भी गायब कर दिए हैं। घटना की जानकारी दुकान मालिक दिनेश चंद्र जोशी को आज सुबह नौ बजे पता चली। उन्होंने बताया कि दुकान से 15 हजार की नगदी व दुकान के शटर के दोनों लाॅक गायब हुए हैं। उन्होंने मामले को लेकर बेस चौकी में तहरीर दी है ।
बुलंद होते जा रहे चोरों के हौसले
वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर में दिन प्रतिदिन लगातार चोरियों से लोगों में भय का माहौल बना हुआ है। एक मामले का खुलासा होने से पहले दूसरा मामला सामने आ जा रहा है। कई लोगों का कहना है कि कई चोरी के ऐसे मामले हैं जिनका अभी तक निपटारा तक नहीं हुआ है । जिससे चोरों के हौसले और भी बुलंद होते जा रहे हैं।